scorecardresearch
 

बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन हादसा शायद इस वजह से हुआ था, प्राथमिक जांच में मिले ये संकेत

Bikaner-Guwahati Express derails : बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे. इनमें से कुछ पलट भी गए थे. हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 45 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
इंजन के नीचे लगी मोटर झूलकर बिल्कुल पटरियों से सटी हुई पड़ी है.
इंजन के नीचे लगी मोटर झूलकर बिल्कुल पटरियों से सटी हुई पड़ी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए थे
  • 9 लोगों की हो चुकी है मौत
  • इस हादसे में 45 लोग हुए जख्मी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (Bikaner Express) हादसे के पीछे वजह संभवत इंजन में हुई कोई मैकेनिकल खराबी थी. 'आजतक' ने हादसे की वजह जानने के लिए डीजी आरपीएफ संजय चंद्र और बीकानेर एक्सप्रेस के लोको पायलट और सह पायलट से बातचीत की. 

Advertisement

बीकानेर एक्सप्रेस के पायलट प्रदीप कुमार और सह-पायलट अभिषेक रोशन के मुताबिक, सभी सिग्नल हरे थे और ट्रेन लगभग 90 से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान अचानक से एक बहुत बड़ा झटका महसूस हुआ और हमने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाएं. इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही गाड़ी रुक गई, लेकिन पीछे कि कई बोगियां पटरी से उतर गईं.  हालांकि, झटके की वजह क्या रही? इस बारे में न प्रदीप कुमार और न ही अभिषेक कोई कारण बता पाए.

वहीं, डीजी आरपीएफ संजय चंदर के मुताबिक, प्राथमिक जांच से संकेत मिल रहा है कि इंजन के नीचे लगी ट्रेक्शन मोटर के वजह से संभवत यह हादसा हुआ है. हालांकि, मामले की पूरी जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल, इंजन के नीचे लगी मोटर झूलकर बिल्कुल पटरियों से सटी हुई पड़ी है. 

Advertisement

इस बीच कमीशन ऑफ़ रेलवे सिक्योरिटी की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. जांच शुरू हो गई है. लोको पायलट और सह पायलट से जानकारी ली जा रही है.

अब तक आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 9 हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल हैं. सभी घायलों को उत्तर बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में दाखिल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement