scorecardresearch
 

BJP नेता अमित मालवीय ने 'The Wire' के खिलाफ दर्ज कराई FIR, छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप

BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने न्यूज वेबसाइट 'The Wire' और उसकी एडिटोरियल टीम के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. अमित मालवीय ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 'द वायर' ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए फर्जी रिपोर्ट तैयार की. ये फर्जी रिपोर्ट 'META' के विशेषाधिकारों से जुड़ी हुई थी.

Advertisement
X
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (फाइल फोटो)
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (फाइल फोटो)

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार को न्यूज वेबसाइट 'द वायर' (The Wire) और उसके एडिटोरियल टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. अमित ने शिकायत में आरोप लगाया है कि 'द वायर' ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए फर्जी रिपोर्ट तैयार की. अमित का कहना है कि न्यूज रिपोर्ट में कहा गया था कि मैंने विशेषाधिकारों का प्रयोग करके एक पोस्ट META से हटवाई है.

Advertisement

अमित मालवीय ने पुलिस से 'द वायर' के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया, एमके वेणु और उप संपादक जाह्नवी सेन के खिलाफ 'धोखाधड़ी, जालसाजी, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने' के लिए FIR दर्ज करने की बात कही है.

अमित मालवीय ने वायर के खिलाफ शिकायत क्यों की?

दरअसल, विवाद की शुरुआत 6 अक्टूबर से हुई, 'द वायर' ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम ग्रुप) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को एक निजी अकाउंट 'क्रिंगअरचिविस्ट' (Cringearchivist) द्वारा अपलोड किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर हटा दिया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमित मालवीय ने मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम से अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट हटवाई है.

Wire ने झूठे सोर्स के हवाले से छापी रिपोर्ट

इस रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए जा रहे थे. 'द वायर' के सूत्रों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए गए थे. न्यूज वेबसाइट शुरू में अपनी रिपोर्ट पर कायम रही. 'द वायर' के संपादक सिद्धार्थ वरदराजन ने कहा- 'ये रिपोर्ट कई मेटा सोर्स के हवाले से आई है. सोर्स कंफर्म हैं, जिन्हें हम जानते हैं, मिले हैं और सत्यापित हैं.'

Advertisement

इसके बाद 11 अक्टूबर 2022 को मेटा के कम्युनिकेशन हेड एंडी स्टोन ने एक स्पष्ट खंडन जारी किया और कहा- 'द वायर' की रिपोर्ट में पेश किए गए दस्तावेज 'मनगढ़ंत' थे. बाद में 'द वायर' ने अपनी रिपोर्ट को वापस लिया और माफी भी मांगी. 

Advertisement
Advertisement