भारतीय जनता पार्टी की नेता सना खान हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमित साहू और उसका साथी मिलकर 35 वर्षीय पीड़ित महिला पर अत्याचार करते थे. इसके बाद आरोपी ने उसे अपने परिचित लोगों के पास भेजा और उनसे अश्लील वीडियो और तस्वीरें लेने को कहा. इसके बाद उन फोटो और वीडियोज की मदद से अमित साहू और उसके साथी लोगों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे थे. यह खुलासा नागपुर पुलिस की जांच में हुआ है.
बीजेपी नेता सना खान के मामले में नागपुर सिटी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. भले ही सना का शव अभी तक नहीं मिला है, लेकिन हर दिन इस हत्या मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. नागपुर के डीसीपी जोन 2, राहुल मदने ने आजतक को बताया कि सना खान हत्या मामले में हमने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम धर्मेंद्र यादव है. अमित शाहू अपने साथी की मदत से पीड़ित महिला को लोगों के पास भेजते थे फिर उनके अश्लील फोटो, वीडियो बनाते थे, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करते थे.
अमित चलाता था सेक्सटॉर्शन का रैकेट
अमित साहू और उसके साथियों का यह सेक्सटॉर्शन का रैकेट जबलपुर से नागपुर तक जारी था. इसमें वो 35 वर्षीय पीड़ित महिला का इस्तमाल करते थे फिर अश्लील वीडियो और फोटो की मदद से लोगों को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहे थे.
दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस के मुताबिक जबलपुर, नागपुर के आरोपी अमित साहू और उसके साथियों ने अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए लोगों से लाखों रुपए वसूले हैं. आरोपी अमित शाहू, धर्मेंद्र यादव के खिलाफ ब्लैकमेल, छेड़खानी, फिरौती, हफ्तावसूली, आईटी एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. आईपीसी की धारा 384, 386, 389, 354 (डी), 120 (बी), 34 के साथ आईटी एक्ट की धारा 66 (ई), 67, 67 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. नागपुर पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है.
कैस हुआ सना खान का मर्डर?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र निवासी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Morcha) की महामंत्री सना खान नागपुर से जबलपुर पहुंची थीं. जबलपुर में सना खान का पति अमित साहू ढाबा चलाता है. पुलिस का कहना है कि सना पति अमित की बिजनेस पार्टनर भी थीं. पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसी को लेकर अमित ने सना की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी.