पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लीगल सेल के हेड के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित युवक बीजेपी का ही कार्यकर्ता है. उसका आरोप है कि पार्टी के नेता ने उसका यौन शोषण किया और बंधक बनाकर मारपीट की है. इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पोस्ता थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मनीष बिस्सा बीजेपी आईटी सेल के सदस्य हैं. उन्होंने बीजेपी नेता और लीगल सेल के प्रमुख लोकनाथ चटर्जी के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. बिस्सा ने थाने में शिकायती पत्र दिया है, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. बिस्सा ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि लोकनाथ चटर्जी ने सिक्किम की यात्रा के दौरान उनका यौन उत्पीड़न किया और उनके साथ मारपीट की.
सिक्किम में चट्टान से फेंकने की धमकी दी गई
बिस्सा ने इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखा है. बिस्सा ने आगे दावा किया कि सिक्किम में यौन शोषण के बाद धमकी दी गई थी कि अगर किसी को बताया कि चट्टान से नीचे फेंक देंगे. इससे वह डर गए और कुछ दिन तक चुप रहे. कोलकाता लौटने के बाद उन्होंने लोकनाथ चटर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. कोलकाता पुलिस ने बिस्सा का बयान दर्ज किया है.
चटर्जी समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस
मनीष बिस्सा ने जो पत्र दिया है, उसमें सिक्किम दौरे की घटनाओं की डिटेल में जानकारी दी गई है. फिलहाल, पोस्ता थाना पुलिस ने बीजेपी नेता लोकनाथ चटर्जी, राकेश कुमार राहुल और बिनोद सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 120बी/323/342/506(ii)/295A/377/511 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.