scorecardresearch
 

सुशांत केसः कामयाबी के साथ-साथ नशे के जाल में फंसती गईं श्रद्धा कपूर!

बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक श्रद्धा कपूर के ड्रग्स वाले राज अब एक के बाद एक खुलने लगे हैं. 33 साल की उम्र में कामयाबी के मुकाम पहुंचीं श्रद्धा कपूर के ड्रग्स कनेक्शन का ताजा राज खोला है जया साहा ने.

Advertisement
X
NCB जल्द ही श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ करने वाली है
NCB जल्द ही श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ करने वाली है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCB के हाथ लगी श्रद्धा और जया की ड्रग चैट
  • पूछताछ के लिए एनसीबी ने भेजा है समन
  • अभी और बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बारिश की बूंदों के बीच छम-छम करते करते अभिनेत्री श्रद्धा कपूर किसी रोज़ नशा और नशेबाजी के इशारे पर भी नाचने लगेंगी, ये किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में जैसे ही श्रद्धा कपूर का नाम और उनकी ड्रग्स चैट सामने आई, तो ये साफ़ हो गया कि श्रद्धा के करियर की कामयाबी के साथ-साथ उन्हें नशे के जाल ने भी धर दबोचा है.

Advertisement

बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक श्रद्धा कपूर के ड्रग्स वाले राज अब एक के बाद एक खुलने लगे हैं. 33 साल की उम्र में कामयाबी के मुकाम पर पहुंचीं श्रद्धा कपूर के ड्रग्स कनेक्शन का ताजा राज खोला है जया साहा ने. रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं जया साहा ने एनसीबी से श्रद्धा कपूर के ड्रग लेने की बात कबूल कर ली है. 

दरअसल, एनसीबी के हाथ जया और श्रद्धा कपूर की चैट लगी है, जिसमें ड्रग की बात हो रही है-

जया साहा- जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो. मैं नीचे आ जाऊंगी. 
जया साहा- हैलो, मैं आज सीबीडी ऑयल जिनल के साथ भेज रही हूं.
श्रद्धा कपूर- इसके लिए धन्यवाद.
जया साहा- जवाब में स्माइली भेजती है. 
श्रद्धा कपूर- सुनो, मैं फिर भी एसएलबी से मिलना चाहती हूं.

Advertisement

एनसीबी ने इस चैट के सामने आने के बाद जया साहा से पूछताछ की, तो उन्होंने श्रद्धा को ड्रग सप्लाई करने की बात कबूल कर ली. जया साहा ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा को सीबीडी ऑयल मुहैया करवाया था. साहा ने एनसीबी को बताया कि उसने श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑयल का इंतजाम किया था. जया साहा ने अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से हुई चैट भी कबूल कर ली. 

जया साहा ने कबूल किया कि वो सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के लिए भी सीबीडी ऑयल मंगवाती थी. यही नहीं मधु मंटेना के लिए भी जया साहा ने सीबीडी ऑयल मंगवाया था. हम आपको बता दें कि सीबीडी ऑयल एक ड्रग है, जो भारत में प्रतिबंधित है. श्रद्धा कपूर के ड्रग कनेक्शन को लेकर अब एनसीबी के पास एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन सबूत हैं. यानी श्रद्धा पर तिहरी मुसीबत आन पड़ी है. 

पहला तो जया साहा के बयान से श्रद्धा के ड्रग लेने की तस्दीक हो रही है. दूसरा रिया चक्रवर्ती ने भी एनसीबी से पूछताछ में श्रद्धा कपूर का नाम लिया था. और तीसरा है पावना डैम के बोटमैन का बयान. इसके अलावा एनसीबी श्रद्धा कपूर के ड्रग कनेक्शन का पता लगाने के लिए शोविक और दीपेश को रिमांड पर लेकर उनके बयान रिकॉर्ड करवाने वाली है.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी के हाथ रोजाना एक से बढ़कर एक सबूत लग रहे हैं, नए-नए चेहरे सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तो ये ड्रग्स की मायावी दुनिया की छोटी मछलियां हैं. इस खेल के बड़े खिलाड़ी कब एनसीबी के हत्थे चढ़ेंगे, इसका इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement