बॉलीवुड में माहौल कुछ ऐसा बन गया कि सबकुछ नशीला सा हो गया. नशे का गुबार का जब धुआं छटा तो ऐसे-ऐसे चेहरे सामने आए कि लोगों को यकीन नहीं हुआ. मायानगरी में काम करने वाली टॉप की अभिनेत्री एनसीबी के रडार पर आ गई. एक-एक कर नाम सामने आते गए. अब तीन दिनों तक इन सभी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पूछताछ करेगी और ये जानने की कोशिश करेगी कि ड्रग्स के साथ इनका रिश्ता क्या है? क्या ये ड्रग लेती थीं? या ड्रग की सप्लाई करती थीं?
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई, तो लगा की सितारों की शामत आ गई. शामत ही तो, तभी बॉलीवुड की टॉप लिस्टर्स हिरोइनों का नाम ड्रग्स केस में आया और अब एनसीबी ने सबको समन तक दे दिया. तीन दिन तक मायानगरी की जानी मानी हिरोइनों से पूछताछ होने वाली है. कई तरह के सवाल जवाब किए जाने हैं.
कहते हैं जब किस्मत साथ दे रही हो तो हर चाल सीधी पड़ती है. मगर किस्मत का क्या? वो तो कभी भी पलट सकती है. अब दीपिका को लीजिए. कल तक दीपिका के सितारे बुलंद थे. उनका होना मानों फिल्मों की कामयाबी की गारंटी बन चुका था. दोस्तों की महफिल से लेकर हाई प्रोफाइल पार्टियों तक, दीपिका हर किसी की जान थी.
बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्वान एंटरटेनमेंट की मालकिन जया साहा से पूछताछ क्या शुरू की, दीपिका की किस्मत अचानक ही पलट गई. ये किस्मत की चाल उल्टी थी. गोवा में शूट कर रही दीपिका का नाम अचानक से तफ्तीश में सामने आया और देखते ही देखते टीवी के पर्दे से लेकर अखबारों तक में छा गया.
लेकिन चूंकि मामला ड्रग्स कनेक्शन का था, दीपिका की लोकप्रियता के ग्राफ़ भी मानों एक ही झटके में रसातल में चला गया. जो दीपिका कल तक यूथ आइकन थी, अनगिनत नौजवान जिसे अपना रोल मॉडल मानते थे. लड़कियां जिसकी तरह बनने का ख्वाब देखती थीं. जिस दीपिका को दावोस में मेंटल हेल्थ पर जागरुकता पैदा करने के लिए क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जब उनका नाम ड्रग्स और हैश के साथ जुड़ा तो एक झटके में इस चमकती अदाकारा की शख्सियत का सितारा चकनाचूर हो गया.
उधर, हर मुद्दे पर सधी हुई और बेबाक बात रखने वाली दीपिका ने ऐसी चुप्पी साधी कि अब लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आख़िर दीपिका अपने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर इतनी खामोश क्यों है? लोगों के ज़ेहन में सवाल उठने लगे हैं कि कहीं दीपिका की ये चुप्पी उसके ड्रग्स कनेक्शन का इकरार तो नहीं? कहीं दीपिका की ये चुप्पी एनसीबी के सम्मन का ख़ौफ़ तो नहीं? दीपिका का नाम 10 अक्टूबर 2017 की एक चैट में कुछ ऐसे सामने आया कि अब खुद उसे भी समझ नहीं आ रहा कि आख़िर वो इस चैट से इनकार करे तो कैसे करे.
उस चैट में दीपिका क्वान की ही एक मैनेजर करिश्मा से एक पार्टी के लिए ड्रग्स मांगती हुई नज़र आ रही थी. लेकिन ये दीपिका के खिलाफ़ सिर्फ़ एक सबूत था, जो सामने आया था. तफ्तीश आगे बढ़ते ही कोको क्लब का वो दूसरा सबूत भी सामने आ गया, जिसने दीपिका की मुश्किल थोड़ी और बढ़ा दी. ये सबूत भी एक चैट की सूरत में ही था, जिसमें दीपिका उसी करिश्मा के साथ कोको क्लब की पार्टी में जाने का ज़िक्र कर रही थी.
कोको क्लब की ये वही पार्टी थी, जिसमें 28 अक्टूबर 2017 को दीपिका फिल्म पद्मावती की शूटिंग पूरी कर पहुंची थी. और बताते हैं कि इस पार्टी में उस रोज़ जम कर नशे का खेल चलता रहा. दीपिका भी इसी खेल के लिए ड्रग्स मंगा रही थी. लेकिन अपनी जाती ज़िंदगी में डिप्रेशन की मार झेल चुकी दीपिका आखिर ड्रग्स के दलदल में कैसे फंसी? ऐसे ही कई सवाल और भी हैं-
सवाल अनगिनत हैं. लेकिन इनका जवाब सिर्फ दीपिका ही दे सकती हैं. और शायद इसी वजह से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जल्द ही दीपिका से पूछताछ करने की तैयारी में है. ज़ाहिर है दीपिका से पूछताछ इस मामले का दी एंड तो कतई नहीं होगा, बल्कि दीपिका से पूछताछ में बॉलीवुड के कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. ऐसे में ये मामला कहां तक जाएगा, फिलहाल कहना मुश्किल है.