अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग कनेक्शन की तारीख जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वहीं एनसीबी की तफ्तीश का दायरा भी बढ़ता ही जा रहा है. एनसीबी ने सिर्फ दीपिका, श्रद्धा, सारा जैसों को ही सम्मन भेज कर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया. बल्कि अब तो जांच की आंच फिल्म इंडस्ट्री से निकल टीवी इंडस्ट्री की तरफ भी मुड़ गई है.
एनसीबी ने बुधवार को टीवी कलाकार अबिगेल पांडे और सनम जौहर के घर पर दबिश दी. एनसीबी की तफ्तीश में इनका भी नाम सामने आया है. अबिगेल और सनम डांस रियलिटी शो नच बलिये 8 का हिस्सा थे. लेकिन इन दोनों का नाम तब सामने आया जब एनसीबी ने ड्रग पेडलर करमजीत उर्फ केजे और संकेत से पूछताछ की.
उधर, अभिनेत्री पायल घोष के वकील नितिन सातपुते भी बुधवार को एनसीबी के दफ्तर पहुंच गए. यहां वो बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ ड्रग अब्यूज़ की शिकायत लेकर पहुंचे थे. पायल घोष की ओर से पुलिस थाने में पहले ही अनुराग के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई गई है. उस रिपोर्ट में पायल ने कहा है कि जब अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी की, तब वो मैरियुआना के नशे में थे.
अब पायल के वकील सातपुते वही शिकायत अधिकारिक तौर पर एनसीबी को देने पहुंचे थे. एनसीबी की जांच में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना का नाम भी आ चुका है. मंटेना बॉलिवुड के बड़े प्रड्यूसर हैं. मधु की शादी नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था. एक समय पर वो विकास बहल और अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम फिल्म्स में भी शामिल थे.
इस कंपनी ने 'क्वीन' और 'सुपर 30' जैसी सुपरहिट फिल्में प्रड्यूस की थीं. मधु मंटेना की सिलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी क्वान में भी बड़ी हिस्सेदारी है. जया साहा और श्रुति मोदी भी क्वान से जुड़ी है. बॉलीवुड में ड्रग्स का मायाजाल, किस कदर फैला हुआ है. ये लगातार तेज़ होती तफ्तीश से साफ है.