दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले बीएसएफ के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया था. जवान पर अपने एक दोस्त के साथ मिलकर एक बिजनेसमैन को लूटने की साजिश रचने का इल्जाम था. लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया जब क्राइम ब्रांच को पता चला कि आरोपी जवान ने पंजाब में चार साल पहले एक कारोबारी की हत्या भी की थी.
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उसने पंजाब के होशियारपुर में एक व्यापारी की हत्या की थी. उसने हत्या की वजह बताते हुए बताया कि वह व्यापारी उसकी बहन पर गंदी नज़र रखता था.
ज़रूर पढ़ें: जब एक पत्नी ने खुद रची अपने पति के कत्ल की खौफनाक साजिश
पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय आरोपी का नाम सुनील उर्फ लीला पहलवान है. चार वर्ष पहले वह बीएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात था. एक बार जब वह छुट्टी के दौरान अपने घर आया तो पता चला कि गांव का एक व्यापारी उसकी बहन को आए दिन परेशान करता है. और उस व्यापारी ने घर में आकर उसके पिता को भी धमकी दी थी.
यह सारी बात पता चलते ही सुनील का खून खौल उठा. वह अपने एक साथी को साथ लेकर व्यापारी के पास पहुंचा और उसे गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी सुनील अपनी यूनिट वापस चला गया.
बाद में पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि व्यापारी की हत्या के पीछे सुनील का हाथ है. पुलिस ने बीएसएफ से संपर्क किया. मगर सुनील पकड़े जाने के डर से अपनी यूनिट छोड़कर भाग गया. पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया.
Must Read: सौ करोड़ के लालच में पुलिस अफसर ने रची थी अपहरण की साजिश
आरोपी सुनील अपने उसी दोस्त के साथ मिलकर दिल्ली में छिपकर लोहे का काम शुरू कर दिया. दोनों ने यहां भी जुर्म की दुनिया में कदम बढ़ा दिए. इसी के चलते दोनों मिलकर एक बिजनेसमैन को लूटने की योजना बना रहे थे. मगर तभी क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और चार गोलियां भी बरामद की है. इसी पिस्तौल का इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया था. सुनील ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी सुनील को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है.