बदायूं की रहने वाली मुस्कान एक अच्छी डांसर थी. वो स्टेज शो किया करती थी. उसके चाहने वाले हजारों में थे. एक दिन मुस्कान अचानक अपने घर से गायब हो गई. घर वालों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला. महीने भर बाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो मुस्कान की गुमशुदगी का राज़दार था. उसकी निशानदेही पर मुस्कान भी मिल गई. लेकिन लाश की सूरत में, जो 7 फीट गहरे गड्ढे में दफन थी.
जिस डांसर मुस्कान के लटके-झटकों पर कभी लोग फिदा हो जाया करते थे, उसकी लाश यूं किसी गांव के बाहर सुनसान जगह पर जमीन के नीचे दफ्न मिलेगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. लेकिन 30 मार्च को आखिरकार महीने भर से गायब मुस्कान की गुमशुदगी की पहेली पुलिस ने सुलझा ही ली. उसकी लाश को गड्ढे से खोद कर बाहर निकाल लिया. इधर, लाश बाहर निकली, उधर मुस्कान की मौत का रहस्य भी सुलझ गया.
पुलिस ने इस सिलसिले में एक ग्राम प्रधान के पति और उसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मुस्कान को इस हालत में पहुंचा दिया. लेकिन आखिर क्या है ये मामला? क्यों हुआ मुस्कान का कत्ल? प्रधान पति का आखिर एक स्टेज डांसर से क्या लेना-देना? तो आइए आपको लव, लस्ट और कत्ल की इस भयानक कहानी का एक-एक सच सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं, जिससे सुनने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
बदायूं के गांव हाशिमपुर की रहने वाली मुस्कान स्टेज शो किया करती थी. वो एक अच्छी डांसर थी. अपनी इस हुनर के बूते वो लोगों के दिलों पर राज किया करती थी. मुस्कान सिर्फ अलग-अलग स्टेज शो में ही डांस नहीं करती थी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसके वीडियोज को अच्छे-खासे व्यूज मिलते थे. जाहिर है उसके चाहने वालों को भी कोई कमी नहीं थी. लेकिन इन चाहने वालों रिजवान नाम का एक शख्स भी था.
रिजवान गांव अल्लापुर भोगी की महिला प्रधान का पति था. वो शादीशुदा बाल बच्चेदार था. लेकिन इसके बावजूद वो मुस्कान के काफी नजदीक था और एक दिन उसने चुपके से उससे शादी भी कर ली. अब वो कभी मुस्कान के साथ रहता, तो कभी अपनी पूर्व पत्नी के साथ. रिजवान और मुस्कान को इस शादी से एक बेटा भी हुआ. लेकिन दिक्कत ये थी कि अब रिजवान को मुस्कान का नाचना-गाना पंसद नहीं था. वो उसपर पाबंदियां लगाने लगा.
रिजवान उसे घर से बाहर निकलने से भी रोकता था. स्टेज पर डांस करना तो बहुत दूर की बात है. बदले में वो मुस्कान को हर महीने 10 हजार रुपए दिया करता था, लेकिन मुस्कान को ये रुपए कम पड़ते थे और वो उससे हर महीने कम से कम 40 हजार रुपए देने की मांग करती थी, जिसे लेकर दोनों में विवाद भी होता था. लेकिन इस विवाद का अंजाम इतना खौफनाक हो सकता है, ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था.
19 फरवरी को रिजवान ने धोखे से अपनी दूसरी बीवी मुस्कान को अगवा किया. इस रोज मुस्कान अपने पति से बगावत कर एक डांस शो में जाना चाहती थी. लेकिन रिजवान उसे अपने साथ ले गया. हैरानी की बात ये रही कि उसने उसको जान से मारने की प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी. उसने बीच रास्ते में अपने एक दोस्त को लिफ्ट दे दी और चलती स्कूटी में भी उस दोस्त ने दुपट्टे से गला घोंट कर मुस्कान की जान ले ली.
इसके बाद अपने एक और साथी की मदद से रिजवान ने गांव रनऊ के पास सुनसान ठिकाने पर एक गड्ढा खोद कर मुस्कान की लाश गड्ढे में दफ्ना दी और फरार हो गया. मुस्कान के घर वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था. यहां तक कि उसका मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ हो चुका था. तब मुस्कान के मामा ने कुछ दिन बाद थाने में अपनी भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.
उसके घरवालों का इल्जाम है कि पुलिस ने तब मुस्कान को ढूंढने की जगह उल्टा उन्हें दुत्कार कर थाने से भगा दिया. उधर, रिजवान ने इस वारदात के बाद पुलिस बचने के लिए एक हथकंडा अपनाया. उस पर कुछ पुराने केसेज चल रहे थे. उसने मुस्कान की जान लेने के बाद उन पुराने केसेज में खुद को कानून के हवाले कर दिया. यानी उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और गिरफ्तार होकर जेल गया. पुलिस अब भी मुस्कान की तलाश में जुटी थी.
इससे पहले जब मुस्कान गायब हुई थी, तो उसे ढूंढने में रिजवान भी पुलिस की मदद करने का नाटक करता रहा. लेकिन उसकी हरकतों से पुलिस को उस पर शक हो चुका था. जब मामला ठंडा होने के बाद रिजवान जेल से बाहर निकला, तो फिर पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस बार जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. तफ्तीश में पता चला कि उसने मुस्कान की बढ़ती डिमांड से झल्ला कर उसकी जान ली थी.
इसके लिए उसने अपने जिन गुर्गों की मदद ही, उन्हें उसने कत्ल के लिए 70-70 हजार रुपए की सुपारी दी थी. गिरफ्तारी के बाद जब रिजवान ने अपना जुर्म कबूला तो पुलिस उसे और उसके साथियों को अपने साथ लेकर उस जगह पर पहुंची, जहां मुस्कान को दफ्नाया गया था. यहां पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोद कर आखिरकार लाश बाहर निकाल ली. फिलहाल, तफ्तीश के बाद गुनहगारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.