scorecardresearch
 

UP: कंसल्टिंग कंपनी में काम करने वाली युवती की रेलवे लाइन पर म‍िली जली हुई बॉडी

यूपी के कानपुर में महिलाओ और लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. एक कंसल्टिंग कंपनी में काम करने वाली युवती के अपहरण के बाद जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों के विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज क‍िया है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे लाइन पर युवती की म‍िली जली हुई बॉडी
  • पर‍िजनों के व‍िरोध के बाद हत्या का केस दर्ज

कानपुर में अकंपुर के चकेरी इलाके में एक कंसल्टिंग कंपनी में काम करने वाली ज्योति मिश्रा की जली हुई बॉडी मंगलवार सुबह रेलवे लाइन के पास बरामद हुई थी जिसे पहले पुलिस ने आत्महत्या समझ रही थी. 

Advertisement

ज्योति सोमवार शाम को अपनी कंपनी से घर नहीं आई थी तो परिजनों ने रात में उसके गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन रात में पुलिस उसकी कोई खोजबीन नहीं कर पाई थी. मंगलवार सुबह जब ज्योति की लाश पाई गई तो परिजनों ने उसकी हत्या क‍िए जाने का आरोप लगाया लेकिन पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की.

ज्योत‍ि का अमित और उसकी महिला मित्र से हुआ था विवाद 

मंगलवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजनों ने उसकी बॉडी रात भर घर में रखी और बेटी का अंत‍िम संस्कार करने से मना कर द‍िया. ज्योति इसके पहले अमित कुमार की कंपनी में काम करती थी जिसमें ज्योत‍ि का अमित और उसकी महिला मित्र से विवाद हुआ था. परिजनों ने इन्हीं पर हत्या के शक की एफआईआर दर्ज कराई है. 

ज्योत‍ि के भाई आनंद त‍िवारी ने बताया क‍ि मेरी बहन रात को घर नहीं आई, उसका फोन बंद था. हमने गुमशुदी लिखाई. सुबह पुलिस ने बताया क‍ि उसकी बॉडी मिली है. बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया गया ज‍िसमें चोट म‍िली है. उसकी हत्या की गई है. पुलिस अगर रात में खोजबीन करती तो उसकी जान बच जाती.  

Advertisement

पुलिस का कहना है क‍ि परिजनों की तहरीर पर ज्योति की हत्या और अपहरण का केस दर्ज कर  लिया गया है. इसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. वैसे भी परिजनों ने ज्योति के पूर्व कंपनी मालिक अमित कुमार और कंपनी की महिला कर्मचारी पर हत्या के शक की एफआईआर दर्ज कराई है.  

एसीपी कानपुर त्रिपुरारी पांडे ने बताया क‍ि ज्योति नाम की लड़की की जली हुई बॉडी म‍िली है. इसमें प्रथम दृष्ट्या अपराधी मानते हुए इसमें अपहरण और हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसमें आरोपियों की छानबीन की जा रही है. इसमें प्रथम दृष्टया अपहरण और हत्या का अपराध पाया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement