scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड को दी गाली इसलिए दोस्त को मार दी गोली, ऐसे सुलझी NRI मर्डर केस की गुत्थी

तरनतारन में एनआरआई जितेंद्र पाल सिंह की हत्या के मामले में दोस्त मनी और उसकी गर्लफ्रेंड लखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है. जितेंद्र ने मनी की गर्लफ्रेंड को उल्टा सीधा बोल दिया था. जिससे मनी नाराज था और उसने जितेंद्र की हत्या का प्लान बनाया.

Advertisement
X
मृतक जितेंद्र (फाइल फोटो)
मृतक जितेंद्र (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनआरआई जितेंद्र की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी
  • मृतक जितेंद्र का दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड गिरफ्तार
  • गाली देने से नाराज था आरोपी, बनाया हत्या का प्लान

पंजाब के तरनतारन में एनआरआई जितेंद्र पाल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 1 सप्ताह के बाद पुलिस को कामयाबी मिल गई है. हत्या के आरोप में जितेंद्र के दोस्त मनी और उसकी प्रेमिका लखविंदर कौर उर्फ निक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisement

दरअसल, तरनतारन के सुहावा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय जितेंद्र पाल सिंह चार वर्ष पहले कनाडा गया था. वहां से पीआर मिलने के बाद जितेंद्र 16 अप्रैल को गांव लौटा था. पीआर मिलने की खुशी में जितेंद्र ने दोस्तों को तरनतारन के एक रेस्टोरेंट में पार्टी देने का प्लान बनाया. 23 अप्रैल की शाम को वह अपने तीन दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट गया. जैसे ही वह रेस्टोरेंट से बाहर आया तो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.

एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जितेंद्र और मनी का झगड़ा चल रहा था. क्योंकि जितेंद्र ने मनी की गर्लफ्रेंड लखविंदर कौर के बारे में उल्टा सीधा बोल दिया था. मनी को ये बात बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुई और उसने जितेंद्र की हत्या का प्लान बनाया.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

फिलहाल पुलिस मनी और उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही हैं. साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. उधर, जितेंद्र की मां का बेटे की मौत के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार अपने बेटे की तस्वीरों को हाथ में पकड़ कर यही कह रही हैं कि 'बेटा काश तू कनाडा से आता ही नहीं.' बता दें, जितेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसका कनाडा का पीआर लगने से वे दोनों बेहद खुश थे.

Advertisement
Advertisement