scorecardresearch
 

शादी की खुशी में दूल्हे ने किया Harsh Fire, वीडियो सामने आते ही केस दर्ज

खुद की शादी में हर्ष फायर करने वाले दूल्हे के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस ने वीडियो की जांच कराने के बाद आरोपी की राइफल जब्त कर ली है. इसके साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की तैयारी चल रही है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

Advertisement
X
अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया हर्ष फायर, केस दर्ज.
अपनी ही शादी में दूल्हे ने किया हर्ष फायर, केस दर्ज.

अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करना दूल्हे के लिए मुसीबत की वजह बन गया है. अब उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी की राइफल जब्त कर ली है और इसके साथ ही लाइसेंस रद करने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बताया गया है कि आरोपी युवक के पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खास आदमी हैं.

दरअसल, हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से पार्षद हारुन खान पुत्र बाबर खान मोहल्ला कोटरावान के रहने वाले हैं. उनकी शादी कुछ दिन पहले हुई थी. शादी में डांस चल रहा था. इसी दौरान लोगों के बीच हारुन ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवा में गोली चला दी. 

देखें वीडियो...

 

वीडियो वायरल होने पर खुली पोल

हारुन ने जब हर्ष फायर किया था, उस समय किसी ने वीडियो बनाया था. इसके बाद में वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था. बाद में हारुन का हर्ष फायर करने वाला वीडियो वायरल होते हुए पुलिस के पास भी पहुंचा था. पुलिस ने वीडियो की जांच कराई और हारुन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

राइफल जब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण की तैयारी

मामले पर हरिद्वार एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि हर्ष फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मामले में संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच कराई गई. पता चला कि एक शादी के दौरान हर्ष फायर किया गया था. आरोपी ने अपनी ही लाइसेंसी राइफल से फायर किया गया था. अब उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. राइफल जब्त कर ली गई है. अब लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है.

 

Advertisement
Advertisement