scorecardresearch
 

हरियाणा के मोस्ट वांटेड को UAE से पकड़कर लाई CBI, दंगे, मर्डर केस में दोषी, HC ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा

सीबीआई की टीम हरियाणा के मोस्टवांटेड अपराधी नरेंद्र सिंह को UAE से प्रत्यर्पण कर हिंदुस्तान लाई है. सीबीआई का ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर अबू धाबी इंटरपोल NCB के संपर्क में था. इंटरपोल ने अपराधी के खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

Advertisement
X
सीबीआई यूएई से अपराधी को हिंदुस्तान लाई है.
सीबीआई यूएई से अपराधी को हिंदुस्तान लाई है.

सीबीआई की टीम को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी नरेंद्र सिंह को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पण कर लाया गया है. यह अपराधी हत्या के केस में दोषी था. हाईकोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सीबीआई का ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर अबू धाबी इंटरपोल NCB के संपर्क में था. इंटरपोल ने अपराधी के खिलाफ पहले से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

Advertisement

आरोपी नरेंद्र सिंह के खिलाफ हरियाणा के टोहाना पुलिस स्टेशन में मर्डर, दंगे और जानबूझकर कर नुकसान पहुंचाने जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी. दोषी पाए जाने पर साल 2009 में हाई कोर्ट ने नरेंद्र सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

'2009 में हाईकोर्ट ने सजा सुनाई थी'

जानकारी के मुताबिक, अपराधी नरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए सीबीआई ने पुख्ता प्लान तैयार किया था. सीबीआई का ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर इंटरपोल, हरियाणा पुलिस, अबु धाबी में स्थित भारतीय दूतावास, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर ऑपरेशन पूरा किया है. अपराधी को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया है. अपराधी के खिलाफ हरियाणा के टोहाना पुलिस स्टेशन, फतेहाबाद में केस दर्ज हुए थे. 24 अक्टूबर 2009 को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: LG ने तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में CBI जांच की दी मंजूरी

Advertisement

'सीबीआई ने जारी करवाया था रेड कॉर्नर नोटिस'

सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर 7 नवंबर 2023 को इंटरपोल जनरल सचिवालय से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. आरोपी की लोकेशन और गिरफ्तारी के लिए सभी इंटरपोल सदस्य देशों को रेड नोटिस प्रसारित किया गया. 

नरेंद्र सिंह

सीबीआई इंटरपोल के साल 2023 में कुल 29 भगोड़े अपराधियों को प्रत्यर्पण कर हिंदुस्तान ला चुकी है और करीब 100 रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा चुकी है.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेशः 2.5 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था डाक विभाग का अफसर, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा

Live TV

Advertisement
Advertisement