Land for job scam: सीबीआई ने बुधवार को बिहार, दिल्ली समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी की है. जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने गुरुग्राम में भी कई जगह रेड मारी. फिलहाल यह रेड खत्म हो चुकी है.
सीबीआई की टीमों ने व्हाइट लैंड कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर 71 के अंडर कंस्ट्रक्शन अर्बन क्यूब्स मॉल, उसके कॉरपरेट ऑफिस सेक्टर 65 के वर्ल्ड मार्ट की 10वीं मंजिल और सेक्टर 42 के लैंड बेस प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में छापेमारी की.
करीब 6 घंटे चली रेड के बाद सीबीआई ने कई अहम दस्तावेजों के अलावा लैपटॉप, प्रिंटर्स और अन्य संदिग्ध चीजों को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. ऐसा दावा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की व्हाइट लैंड कॉरपोरेशन कंपनी में हिस्सेदारी है.
बिहार में RJD नेताओं के ठिकानों पर भी पड़ी रेड
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार में पटना, कटियार और मधुबनी में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें RJD एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व आरजेडी एमएलसी सुबोध रॉय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद के ठिकाने भी शामिल हैं.
बिहार में RJD नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है.
जॉब के बदले जमीन मामले में तीसरी बार छापेमारी
सीबीआई ने भर्ती घोटाले में तीसरी बार छापेमारी की है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने सी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.
इसके बाद सीबीआई ने मई में इस मामले में पहली बार लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी. ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी.
इसके बाद जुलाई में सीबीआई ने लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापे भी मारे थे. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. लालू यादव उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है.
सीबीआई ने हमें डराने के लिए कार्रवाई की: आरजेडी
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, ये लोग (बीजेपी) डर गए हैं. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं. हमारे पास बहुमत है. सीबीआई ने हमें डराने के लिए कार्रवाई की है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. यह पहली बार नहीं हो रहा है.
RJD सांसद मनोज झा ने कहा, आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने (BJP) डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए. ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है.
बीजेपी किसी को फंसाती नहीं है: बीजेपी
बिहार BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि BJP किसी को लगाती नहीं और किसी को फंसाती नहीं है. आज से डेढ़ साल पहले नीतीश कुमार ने खुद ही शिकायत की थी, जब बिस्कोमान में करोड़ों रुपए पकड़े जा रहे थे. तब बिहार सरकार ने संज्ञान में लिया था. क्योंकि तब रुपयों के साथ एक गाड़ी पकड़ी गई थी. अब इन सब की जो परिणति होती है वह हो रही है.