scorecardresearch
 

CBI की बड़ी कार्रवाई, 16 जगह छापेमारी कर रेलवे के 3 अफसरों सहित 6 को किया गिरफ्तार

CBI ने पटना, कोलकाता, हाजीपुर, समस्तीपुर और सोनपुर समेत 16 जगहों पर छापेमारी कर रिश्वतखोरी के रैकेट का खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने रेलवे के तीन बड़े अफसरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रिश्वत के 46.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
CBI ने 16 जगहों पर मारी रेड (सांकेतिक तस्वीर)
CBI ने 16 जगहों पर मारी रेड (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे में रिश्वतखोरी मामले में 6 गिरफ्तार
  • CBI की टीम ने 16 जगह की छापेमारी
  • रिश्वत के 46 लाख रुपये किये गए जब्त

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 16 जगह छापेमारी कर भारतीय रेलवे के तीन बड़े अफसरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोरी के मामले में यह कार्रवाई की गई है. रेलवे अफसरों के अलावा कोलकाता स्थित एक कंपनी से जुड़े दो अन्य शख्स भी गिरफ्तार किए गए हैं. अरेस्ट किए गए रेलवे अधिकारियों में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य माल परिवहन प्रबंधक (CFTM) संजय कुमार के साथ समस्तीपुर के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (DOM) रूपेश कुमार और सोनपुर के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सचिन मिश्रा शामिल हैं.

Advertisement

सीबीआई ने छापेमारी कर रिश्वत के रूप में लिए गए 46.50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. सीबीआई ने कोलकाता, पटना, समस्तीपुर और हाजीपुर समेत कुल 16 जगहों पर छापेमारी की है. समस्तीपुर रेलमंडल में बड़े अधिकारी के गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है.

बता दें कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व मध्य रेल के सोनपुर और समस्तीपुर रेलमंडल में माल लदान के दौरान डिटेंशन चार्ज से बचाने के साथ अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए कोलकाता की आभा एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड से पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के सीएफटीएम संजय कुमार, समस्तीपुर रेलमंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रूपेश कुमार और सोनपुर रेलमंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सहित अन्य रेलकर्मियों के द्वारा रिश्वत के रूप में एक मुश्त रकम हर महीने ली जाती है.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक, समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीओएम ने 24 मई  को 4 लाख और 27 जून को 6 लाख रुपए की रिश्वत ली. इसी तरह सोनपुर के सीनियर डीओएम सचिन मिश्रा ने 24 मई को 6 लाख और 11 जून को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत ली. वहीं, सीएफटीएम संजय कुमार ने भी 10 लाख रुपए की रिश्वत ली.

सीबीआई ने बिछाया जाल

कंपनी के निदेशक नवल लाधा के निर्देश पर मनोज लाधा और बजरंग लाधा को 23.5 लाख रुपये देकर भेजा गया. ताकि रुपये अधिकारियों को दिए जा सकें. लेकिन सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया.  

6 लोग गिरफ्तार 

सीबीआई ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के तीन अधिकारियों सहित 6 लोगों को रिश्वत लेने और देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनमें पूर्व मध्य रेल के सीएफटीएम संजय कुमार, समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सोनपुर सीनियर डीओएम सचिन मिश्रा, आभा एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नवल लाधा, मनोज लाधा और मनोज कुमार साहा शामिल हैं. जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. सीबीआई की टीम गिरफ्तार लोगों को विशेष अदालत में पेश करेगी. कार्रवाई जारी है. कुछ और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement