scorecardresearch
 

गुरुग्राम : भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या मामले में CBI टीम जांच कर वापस लौटी

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या मामले में CBI टीम जांच कर गुरुग्राम से वापस लौटी गई है. तकरीबन डेढ़ घंटे तक सीबीआई टीम ने की जांच पड़ताल की. इस दौरान टीम ने आरडब्ल्यूए और फ्लैट मालिक से टावर नंबर 4 के फ्लैट नंबर 901 की जानकारी ली. सेक्टर 102 की गुड़गांव ग्रीन्स सोसाइटी में सीबीआई टीम करीब ढाई बजे पहुंची थी. 

Advertisement
X
करीब डेढ़ घंटे तक सीबीआई की टीम ने सोनाली फोगाट के फ्लैट की जांच की.
करीब डेढ़ घंटे तक सीबीआई की टीम ने सोनाली फोगाट के फ्लैट की जांच की.

टिक-टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सीबीआई की टीम गुरुग्राम में जांच करके लौट गई है. टीम सेक्टर 102 की उसी सोसाइटी में पहुंची थी, जहां सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान के साथ रहती थी. सीबीआई टीम तकरीबन डेढ़ घंटे तक गुड़गांव ग्रीन्स सोसाइटी के टावर नंबर 4 के फ्लैट नंबर 901 में रही. 

Advertisement

यहां सीबीआई अधिकारियों ने फ्लैट मालिक और आरडब्लूए प्रसिडेंट से पूरे मामले की जानकारी हासिल की. बताते चलें कि सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही थी. मगर, सोनाली के परिजन मामले की जांच सीबीआई जांच करवाने की मांग पर अड़े थे.

यह गुड़गांव ग्रीन्स सोसाइटी है, जिसमें भाजपा नेता सोनाली फोगाट रहती थीं.

परिवार का कहना था कि गोवा पुलिस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई करे. 

हरियाणा सरकार ने भी की थी सीबीआई जांच की मांग 

हरियाणा सरकार ने भी गोवा सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच की मांग की थी. इसके बाद गोवा सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. इस मामले में गोवा पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा जरूर किया है.

Advertisement

मगर, अब जांच सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सोनाली फोगाट की हत्या किसी राजनैतिक साजिश के तहत की गई थी या सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने सोनाली की हत्या को अंजाम दिया था. बताते चलें कि 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. 

Advertisement
Advertisement