scorecardresearch
 

UP: सौतेली मां ने बेटे को फंसाने के लिए लगाया पिता के मर्डर का आरोप, पुलिस ने किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि रेलकर्मी की पत्नी ने अपने सौतेले बेटे पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में की गई थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने कत्ल के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसे जानकर लोग हैरान रह गए. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं. इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी ने सौतेले बेटे पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन जांच की गई तो पता चला कि रेलकर्मी की हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में की गई थी.

Advertisement

दरअसल, दो दिन पहले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी इलाके में एक रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने का आरोप रेलकर्मी के बेटे पर लगा था. यह आरोप मृतक की दूसरी पत्नी यानी बेटे की सौतेली मां ने लगाया था, लेकिन पुलिस को इस बात को लेकर संदेह था. इसके बाद चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ जिले की सर्विलांस टीम को सख्ती से जांच के दिशा-निर्देश दिए.

तंत्र मंत्र के चक्कर में कर दी थी हत्या 

पुलिस के अनुसार, राधेश्याम पटेल नाम के बुजुर्ग की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में कराई गई थी, लेकिन इसका फायदा मृतक राधेश्याम की दूसरी बीवी ने भी उठाने की कोशिश की. उसने अपने सौतेले बेटे को फंसाने की साजिश रच दी थी. दरअसल, मृतक राधेश्याम पटेल तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का काम करता था. पड़ोस के गांव दुल्हीपुर के रहने वाले भगेलु प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की बीवी और बेटी की तबीयत खराब थी. उसने राधेश्याम से झाड़-फूंक कराई था, लेकिन बाद में बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. 

Advertisement

कुछ दिन बाद भगेलु के बेटे की भी तबीयत खराब हो गई तो उसने दूसरे तंत्र मंत्र करने वाले को दिखाया. इस तंत्र मंत्र करने वाले ने भगेलु को बताया कि उसकी बीवी और बेटी की मौत राधेश्याम पटेल के तंत्र मंत्र की वजह से हुई थी. इसके बाद भगेलू ने अपने दामाद के साथ मिलकर राधेश्याम पटेल के मर्डर की साजिश रची. इसके लिए गांव के आसपास क्षेत्र के रहने वाले दो लोगों को एक लाख अस्सी हजार रुपए में सुपारी दी गई, जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

6 लोग गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने इस वारदात में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने सुपारी हत्या के लिए दी गई राशि में से 1 लाख 24 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि 2 दिन पहले डांडी इलाके में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

पहले तो मृतक के परिजन ने उसी के बेटे को आरोपी बनाया था, लेकिन बाद में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि इस बुजुर्ग की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई थी और पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति ने साजिश रचकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो नाबालिग हैं, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement