scorecardresearch
 

UP: ट्रेन में यात्रियों से घुल-मिलकर पार कर देती थीं सामान, GRP ने पकड़ा महिला चोरों का गैंग

उत्तर प्रदेश के चंदौली में जीआरपी ने ट्रेन से सामान चुराने वाले महिलाओं के गैंग को पकड़ा है. इनके पास से मोबाइल और नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं पहले यात्रियों के साथ बातें कर घुल-मिल जाती थीं. उसके बाद यात्री के सो जाने पर उनका सामान लेकर उतर जाती थीं.

Advertisement
X
गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.
गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर GRP ने रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. डीडीयू जंक्शन की जीआरपी का कहना है कि ट्रेनों में चोरी करने वाले इस गैंग में सिर्फ महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने 5 महिलाओं के पास से रेल यात्रियों के मोबाइल और नकदी बरामद की है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि सभी महिलाएं बिहार के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं. सभी एक साथ मिलकर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं. पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्थित आरपीएफ को सूचना मिली थी कि महिला चोरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो ट्रेन में पैसेंजर के मोबाइल और महिला यात्रियों का पर्स चोरी करता है. आरपीएफ ने यह जानकारी जीआरपी से साझा की.

इसके बाद जीआरपी ने जाल बिछाकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से इस गैंग की महिला सदस्यों गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी को महिलाओं के पास से दर्जनों मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है.

पूछताछ में महिला गैंग के सदस्यों ने बताया कि वे लोग विशेषकर रात के समय ट्रेनों में सवार हो जाती थीं. यात्रियों से बहुत जल्दी घुल मिल जाती हैं, इसलिए कोई शक नहीं करता. यात्रा के दौरान जैसे ही किसी पुरुष यात्री या महिला यात्री को नींद आने लगती, तो मौका मिलते ही उनका पर्स या मोबाइल, जो भी हाथ में लगता है, उसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थीं.

Advertisement

बिहार से आने वाली ट्रेनों पर हो जाती थीं सवार

पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी दी कि यह गैंग बिहार और डीडीयू जंक्शन के बीच ही ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थीं. जीआरपी के अनुसार, इस गैंग की कुछ सदस्य तो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुकी हैं. 

 जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि डीडीयू जंक्शन की आरपीएफ टीम से मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने महिला चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग की सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement