scorecardresearch
 

मैजिक पेन से कैंसिल कराते थे चेक, फिर बैंक अकाउंट कर देते थे खाली; Loan दिलाने के नाम पर ठगी का शातिर तरीका

UP News: शातिर ठग लोन दिलाने के नाम पर मैजिक फ्रिक्शन पेन का इस्तेमाल करके ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बेहद हैरान करने वाला तरीका इस्तेमाल करते थे.

Advertisement
X
आरोपी बैंक अकाउंट से रकम निकाल लेते थे.
आरोपी बैंक अकाउंट से रकम निकाल लेते थे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद पुलिस ने पकड़े शातिर ठग
  • कैसिंल चेक पर करा लेते थे साइन

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने लोन (Loan) दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शातिर ठगों ने पूछताछ में वारदात के हैरतअंगेज तरीकों का खुलासा किया है. पुलिस अब आरोपियों से जुड़ी और भी डिटेल खंगालने में जुट गई है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी सिम लेते थे और लोन एजेंट का विजिटिंग कार्ड बनाकर आम जनता के बीच उसे बांट देते थे. जब कोई लोन का जरूरतमंद इनको कॉल करता तो ये उनके घर विजिट करते और जरूरी दस्तावेज, मसलन बैंक अकाउंट की डिटेल्स की डिमांड करते थे. बैंक स्टेटमेंट मांगने का मकसद सिर्फ ये होता था कि सामने वाले शख्स के अकाउंट में जमा रकम का पता चल जाए. 

अगर कोई शख्स 1 लाख रुपए का लोन लेना चाहता था, तो उसके खाते में पहले से उतने ही रुपए होना आवश्यक बताया जाता था. यदि पैसे खाते में नहीं होते, तो शातिर ठग लोन के इच्छुक को कहीं से भी खाते में पैसा जमा कराने का कहते थे. इसके बाद एक बैंक चेक को फ्रिक्शन पैन (Frixion Pen) से कैंसिल करा लेते थे, और उसके बाद दोनों ठग कैंसिल चेक की इंक को रबड़ या आग की लौ से मिटा देते थे. बाद में चेक में अपना नाम भरकर पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे. 

Advertisement

यही नहीं, पैसे निकालने से पहले पीड़ित को फोन करके बताया जाता कि आपके लोन की प्रक्रिया चल रही है. आप 2-3 घंटे के लिए फोन बंद कर दो या पीड़ित के मोबाइल नंबर की कॉल अपने फोन पर फॉरवर्ड करवा लेते थे. 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, 9 फर्जी आधार कार्ड, 32 चेक, लैपटॉप समेत एक कार बरामद की है. इनसे पूछताछ की जा रही है कि अब तक इन लोगों ने इस तरह कितने लोगों को ठगा है.


 

Advertisement
Advertisement