scorecardresearch
 

विग-अंडरवियर-मोजे में छिपाकर ला रहे थे साढ़े 5 किलो सोना, एयरपोर्ट पर 6 गिरफ्तार

हेयर विग के साथ-साथ ये लोग अंडरवियर और मोजों में छिपाकर भी सोना और विदेशी करेंसी लाए थे. गिरफ्तार किए गए कुल 6 लोगों के पास से ढाई करोड़ का सोना और 24 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की गई है.

Advertisement
X
विग में छिपाया था सोना
विग में छिपाया था सोना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोने के साथ लाए थे विदेशी करेंसी भी
  • एयरपोर्ट से निकलने पर रोक लिया गया था

भारत में सोने की डिमांड इतनी ज्यादा है कि तमाम सख्तियों के बावजूद भी लोग इसके अवैध व्यापार से बाज नहीं आते. चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अवैध रूप से सोना छिपाकर लाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गोल्ड स्मगलिंग में लगे लोग तस्करी के लिए ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं कि कस्टम विभाग वाले भी हैरान रह जा रहे. कुछ ऐसा ही नजारा चेन्नई एयरपोर्ट पर नजर आया जब कुछ लोगों को अपने हेयर विग के नीचे सोना छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हेयर विग के साथ-साथ ये लोग अंडरवियर और मोजों में छिपाकर भी सोना और विदेशी करेंसी लाए थे. गिरफ्तार किए गए कुल 6 लोगों के पास से ढाई करोड़ का सोना और 24 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की गई है. गोल्ड तस्करों के पकड़े जाने की यह घटना तमिलनाडु के चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. जहां कुछ लोग दुबई से फ्लाइट (FZ8515) से चेन्नई लौटे थे. ये लोग फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे. इसी दौरान जब इनकी जांच की गई तो कस्टम अफसरों के होश उड़ गए.

बरामद हुआ सोना और विदेशी करेंसी
बरामद हुआ सोना और विदेशी करेंसी

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक 5.55 किलो सोना सीज किया गया है. इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जाती है. इसके साथ ही इन लोगों के पास से 24 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी पकड़ी गई है. सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. रविवार को दो लोग विग के नीचे सोना छिपाकर ले जाते पकड़े गए.

Advertisement

खुफिया जानकारी के आधार पर दुबई से चेन्नई पहुंचे रामनाथपुरम के रहने वाले 39 साल के मैग्रोब अकबरली और चेन्नई के 26 साल के जुबैर हसन रफियुथीन को बाहर निकलने से पहले ही रोक दिया गया था. उनकी हेयर स्टाइल संदिग्ध लग रही थी. जांच करने पर आंशिक रूप से बाल छिलाए हुए और उस जगह पर विग पहने हुए पाए गए. 698 ग्राम वजन वाले 2 सोने के पैकेट्स को उनके विग के नीचे छुपाया गया था, जिसे निकालने पर 595 ग्राम सोना मिला.

एक अन्य मामले में उसी फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे त्रिची के 42 साल के बालू गणेशन के पास से भी तलाशी के दौरान मलाशय से सोने के पेस्ट के 3 बंडल बरामद हुए. इससे 622 ग्राम सोना निकला था. गणेशन को भी गिरफ्तार किया गया था.

मोजे और अंडरवियर में छिपाकर लाए सोना

इससे पहले शनिवार को विल्लुपुरम के रहने वाले 24 साल के अंबाझगन को भी बाहर निकलने से रोक दिया गया था. व्यक्तिगत तलाशी पर 1.5 किलोग्राम के सोने के पेस्ट के चार पैकेट बरामद किए गए थे. जिसे वह अपने मोजे और अंडरवियर के अंदर छिपाकर लाया था. इसमें से 1.33 किलोग्राम सोना निकाला गया था जो कि 62 लाख रुपये की कीमत का था. इसी के साथ चेन्नई के रहने वाले 26 साल के थमिन अंसारी को हवाई अड्डे के बाहर से कड़ा गया था, उसने यात्री से सोना लेने के लिए संपर्क किया था.

Advertisement

शुक्रवार को भी पकड़े गए थे विग वाले गोल्ड स्मगलर

इससे पहले शुक्रवार को रामनाथपुरम के 22 वर्षीय सैय्यद अहमदुल्ला, सलेम के 33 वर्षीय सन्तोष सेल्वम, चेन्नई के 35 वर्षीय सलेम और अब्दुल्ला, जो ईके542 और जी9471 से दुबई और शारजाह से चेन्नई पहुंचे थे, बाहर निकलने पर रोक दिए गए थे. उनकी हेयर स्टाइल भी संदिग्ध लग रही थी. जांच में उनको भी विग पहने हुए पाया गया. तीनों यात्रियों के विग के नीचे सोने के पेस्ट वाले तीन पैकेट पाए गए थे. जिसमें से 2.08 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, इस सोने का मूल्य 96.57 लाख रुपये है. तीनों को सोने की बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement