scorecardresearch
 

SHO की गाड़ी पर किया था IED से हमला, बीजापुर में 9 आरोपी नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली हत्या, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कें काटने, अवैध उगाही करने और माओवादी पोस्टर और बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे.

Advertisement
X
पकड़े गए नक्सलियों पर इनाम भी रखा गया था (File Photo)
पकड़े गए नक्सलियों पर इनाम भी रखा गया था (File Photo)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो स्थानों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच पिछले महीने एक पुलिस अधिकारी की कार को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में शामिल थे. अब पुलिस पकड़े सभी आरोपी नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने एक बयान जारी करके बताया कि फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडेम-कुपरेल गांवों से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य को मद्देड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली हत्या, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कें काटने, अवैध उगाही करने और माओवादी पोस्टर और बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे.

फरसेगढ़ से पकड़े गए नक्सलियों की पहचान गुड्डू कुम्मा (25), बुधु कुम्मा (30), सुरेश ओयम (29), विनोद कोर्सा (25) और मुन्ना कुम्मा (25) के रूप में हुई है. ये सभी 15 मई को फरसेगढ़ इलाके में दो पुलिसकर्मियों की कार को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में शामिल थे. 

उस आईईडी हमले में फरसेगढ़ थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर आकाश मसीह और कांस्टेबल संजय सुरक्षित बच गए थे. ये दोनों ही कार में सवार थे. जबकि विस्फोट से वाहन का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद सभी पांचों नक्लियों पर 10,000-10,000 रुपये का इनाम रखा गया था. 

Advertisement

पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि मद्देड़ से पकड़े गए चार अन्य लोगों में से लच्छू पुनेम माओवादियों के मद्देड़ क्षेत्र समिति के सदस्य के रूप में सक्रिय था और उसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था. 

पुलिस ने कहा कि ये चारों सोमनपल्ली और बंदेपारा के पास सड़क के दोनों ओर आईईडी लगाने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास से विस्फोटक, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन की छड़ें, माओवादी पर्चे और बैनर बरामद किए गए हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement