scorecardresearch
 

न सुसाइड नोट, न कोई सुराग... सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी की मौत बनी डेथ मिस्ट्री

रोज की तरह 27 दिसंबर 2022 की सुबह लीना वक्त पर उठ गई थी. परिवार वाले भी घर में ही थे. कुछ देर बाद वो अपने कमरे में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई. काफी वक्त बीत जाने पर जब घरवालों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो लीना गले में फंदा डालकर छत से लटकी हुई थी.

Advertisement
X
लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी
लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी

मुंबई में मंगलवार को जब टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार हो रहा था, तब मुंबई से 1320 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी एक लड़की अपनी जिंदगी को खत्म कर रही थी. ठीक उसी तरह जैसे तुनिशा ने मौत को गले लगाया यानी फांसी लगाकर. हम बात कर रहे हैं लीना नागवंशी की. जिसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. लीना की मौत एक डेथ मिस्ट्री बनती जा रही है.

Advertisement

कौन थी लीना नागवंशी?
खुदकुशी करने वाली लीना नागवंशी महज 22 साल की थी. वो रायगढ़ की केलो विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी. लीना एक सोशल मीडिया स्टार थी. वो अपनी तस्वीरों, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती थी. वैसे वो बीकॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. सोशल मीडिया पर लीना नागवंशी काफी एक्टिव थी. इंस्टाग्राम पर लीना के 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसकी हर तस्वीर और पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों की लाइन लग जाती थी. यही वजह थी कि वो एक लोकल सेलिब्रिटी बन चुकी थी.

लीना ने ऐसे की खुदकुशी
रोज की तरह 27 दिसंबर 2022 की सुबह लीना वक्त पर उठ गई थी. परिवार वाले भी घर में ही थे. कुछ देर बाद वो अपने कमरे में चली गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई. काफी वक्त बीत जाने पर जब घरवालों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो लीना गले में फंदा डालकर छत से लटकी हुई थी. ये मंजर देखकर उसके घरवालों के होश उड़ गए. लीना ने बिल्कुल तुनिशा शर्मा की तरह अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. घरवालों ने उसे जिंदा समझा और आनन-फानन में फंदे से नीचे उतार लिया.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लीना इस दुनिया से जा चुकी थी. जवान बेटी मौत से घर में कोहराम मच गया. आस-पास लोग भी वहां जमा हो गए. किसी ने इस बारे में पुलिस को इत्तिला दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम लीना के घर जा पहुंची. पुलिस ने देखा की लीना की लाश बिस्तर पर पड़ी थी. क्योंकि घरवाले उसे पहले ही नीचे उतार चुके थे.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस ने लीना के कमरे की बारीकी से जांच पड़ताल करने के साथ ही तलाशी भी ली. लेकिन पुलिस को वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. चक्रधर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दिनेश बोहिदार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केलो विहार कॉलोनी में रहने वाली 22 साल की लीना ने अपने घर की छत से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. तब पुलिस मौके पर पहुंची और लीना की लाश को कब्जे में ले लिया. कमरे की छानबीन और तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

इन दिनों परेशान चल रही थी लीना!
इसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी की और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. क्योंकि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही लीना मौत का असली कारण सामने आ पाएगा. बताया जा रहा है कि लीना नागवंशी कुछ निजी कारणों के चलते परेशान थी. इसी परेशानी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है. लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट या कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आ पाया है.

Advertisement

लीना के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच
मौका-ए-वारदात पर मौजूद पुलिस ने वहां से फांसी के लिए इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और लीना का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से लड़की का मोबाइल फोन जब्त किया गया है और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके बाद पुलिस के सामने ये सवाल आकर खड़ा हो गया कि आखिर लीना ने खुदकुशी क्यों की? इस सवाल का जवाब तलाश करने के लिए ही पुलिस ने लीना के फोन की फॉरेंसिक जांच का फैसला किया है.

लीना की आखिरी इंस्टाग्राम रील
लीना नागवंशी ने मौत के गले लगाने से ठीक दो दिन पहले यानि क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी रील शेयर की थी. इस आखिरी रील में वो पहले काली ड्रेस में एक टेडी बियर संग खेलती दिखाई देती है और फिर अगले ही पल में वह सेंटा के लुक में नजर आने लगती है. उसकी गोद में एक मासूम बच्चा दिख रहा है. इस रील से पहले एक वीडियो में सेंटा बनकर लीना ने अपने फैंस को क्रिसमस विश किया था.

तुनिशा की तरह बन गई डेथ मिस्ट्री
लीना नागवंशी की मौत का मामला भी पुलिस के लिए किसी पहेली से कम नहीं है. सुसाइड नोट आदि ना मिलने से ये पता नहीं चल पा रहा है कि लीना की मौत की वजह क्या थी? या उसे ये खौफनाक कदम उठाने के लिए किसने मजबूर किया? क्या इस मामले में भी प्यार और धोखे जैसी कोई कहानी है? या फिर कोई ब्लैकमेलिंग जैसी साजिश? इन तमाम सवालों के जवाब अभी रायगढ़ पुलिस को तलाश करने है. पुलिस अब इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

(रायगढ़ से नरेश शर्मा का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement