Chhattisgarh Woman Gang Raped: छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. हैरानी की बात ये है कि तीन आरोपी कोई अनजान लोग नहीं, बल्कि पीड़िता के रिश्तेदार हैं. इस शर्मनाक वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने इस वारदाते के बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि यह घटना सोमवार को डभरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में हुई और मंगलवार की सुबह पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया. मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई.
मामले की तफ्तीश के दौरान ही पुलिस ने एक एक कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नशे में धुत आरोपी महिला को एक सुनसान घर में ले गए थे और वहां ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. उस घर के अंदर कुछ संदिग्ध होने का आभास होने पर घर के बाहर खेल रहे कुछ बच्चों ने गांव वालों को इस बात की सूचना दी.
इसके बाद गांव वालों ने उस घर को घेर लिया और घर में दाखिल हो गए. गांव वालों को अंदर का मंजर देखकर यह समझने में देर नहीं लगी कि महिला के साथ दरिंदगी की गई है. ग्रामीणों की भीड़ देखकर दो आरोपी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए, जबकि तीसरे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
इसके बाद ग्रामीणों ने यौन उत्पीड़न की इस वारदात के बारे में पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार हुए दो अन्य आरोपियों का पता लगाया. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस तरह से तीनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गए.
पुलिस अफसर ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति बलात्कार की शिकार बनी महिला के ही रिश्तेदार हैं और उनमें से दो कथित तौर पर अवैध रूप से देशी शराब बेचने में शामिल थे. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.