scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-मुस्तफा का चीफ आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक आया पुलिस की गिरफ्त में

जम्मू पुलिस और अनंतनाग पुलिस द्वारा चलाए गए एक ज्वाइंट ऑपरेशन में खूंखार आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक पकड़ा गया है.

Advertisement
X
आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक पकड़ा गया (फाइल फोटो)
आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक पकड़ा गया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोफियां जिले से पकड़ा गया आतंकी हिदायतुल्लाह
  • लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन का चीफ है
  • जम्मू पुलिस-अनंतनाग पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. जम्मू पुलिस और अनंतनाग पुलिस द्वारा चलाए गए एक ज्वाइंट ऑपरेशन में खूंखार आतंकी हिदायतुल्लाह मलिक पकड़ा गया है. हिदायतुल्लाह मलिक को पुलिस ने शोफियां जिले में दबोच लिया है.

हिदायतुल्लाह मलिक लश्कर-ए-मुस्तफा नाम संगठन का चीफ है. जो कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद की एक फ्रंट आर्गेनाईजेशन है. फिलहाल पुलिस हिदायतुल्ला से जुड़ी लीगल प्रोसेसिंग कर रही है, जम्मू पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है ताकि उसके फैले आतंकी नेटवर्क को एक्सपोज किया जा सके.

Advertisement

आपको बता दें कि शनिवार के दिन ही आतंकियों ने श्रीनगर में CRPF की एक टुकड़ी पर हमला बोल दिया. जिसमें CRPF के एक सिपाही के पैरों में एक गोली लग गई. जिन्हें अभी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये घटना श्रीनगर के चनापोरा एरिया में हुई है जहां CRPF की 29वीं बटालियन के एक सिपाही के पैरों में गोली लग गई है. फिलहाल श्रीनगर के पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है. ताकि आतंकी भाग न सकें.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जैश-ए-मोहम्मद संगठन के लिए हथियार खरीदने वाले एक आतंकी को पकड़ा गया है जो कतर में रहकर जम्मू-कश्मीर में फैले जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियार और फंडिंग इकट्ठे करने का काम कर रहा था.

कुलगाम पुलिस लंबे समय से इस आतंकी को दबोचने के लिए कतर देश से संपर्क में थी, बीते दिनों कतर द्वारा आतंकी मुनीब सोफी को निर्वासित कर भारत भेज दिया. जहां दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकी मुनीब सोफी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुनीब सोफी, पाकिस्तानी आतंकी वलीद भाई के लिए काम कर रहा था. वलीद भाई को कुलगाम में हुए एक एनकाउंटर में पिछले साल ही मार गिराया गया था.

Advertisement
Advertisement