महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साकीनाका रेप केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आदेश दिया है. सीएम ठाकरे ने कहा, मुंबई के साकीनाका क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी मौत मानवता का बड़ा अपमान है. इसके दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
उद्धव ठाकरे ने इस मामले में राज्य के गृह मंक्षी वलसे पाटील और मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले से बात की. उन्होंने केस के बारे में जानकारी ली. ठाकरे ने कहा, यह घटना निंदनीय है. साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए.
दोषी को दिलाएंगे कठोर सजा
उद्धव ने गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि इस मामले में दोषी को कठोर से कठोर सजा मिले. उन्होंने कहा, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा और पीड़िता को न्याय मिलेगा.
आरोपी ने महिला के साथ निर्भया जैसी ज्यादती की
यह वारदात मुंबई के साकी नाका इलाके में हुई थी. यहां खैरानी रोड पर एक 30 वर्षीय महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और रेप के बाद आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी. महिला को बहुत गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था. महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. वह वेंटिलेटर पर थी. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले रेप किया, फिर की मारपीट
आरोपी ने महिला के साथ रेप के बाद बुरी तरह से मारपीट की. उसने लोहे की रॉड से भी हमला किया. इसके बाद उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में कई बार लोहे की रॉड डाली. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने महिला को टैंपो में डाला और भाग गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.