scorecardresearch
 

कोकीन तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, भारतीय लड़िकयों से शादी कर तस्करी में लेते थे सहयोग

NCB ने दिल्ली और मुंबई में कुल 7 किलो कोकीन बरामद की और इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट को एक्सपोज किया है. यह सिंडिकेट पूरे भारत में फैला हुआ था लेकिन प्रमुखता से मुंबई और दिल्ली से काम करता था. इसे विदेशी लोग चलाते हैं और यह विदेशी शख्स भारतीय लड़कियों से इसलिए शादी करते थे ताकि उनका इस्तेमाल किया जा सके.

Advertisement
X
दिल्ली और मुंबई से कुल 7 किलो कोकीन बरामद (फाइल फोटो)
दिल्ली और मुंबई से कुल 7 किलो कोकीन बरामद (फाइल फोटो)

NCB ने भारतीय लड़कियों से शादी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट किंगपिन का भंडाफोड़ किया है. इन महिलाओं का कथित तौर पर सिंडिकेट द्वारा ड्रग्स की तस्करी के लिए दुरुपयोग किया गया था. इस मामले में विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

कुल 7 किलो कोकीन बरामद

बता दें कि दिल्ली और मुंबई में कुल 7 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है और संबंधित अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया है. यह सिंडिकेट पूरे भारत में फैला हुआ था लेकिन मुख्यता ये मुंबई और दिल्ली से काम करता था.

पहले दिल्ली में पकड़ी गई महिला और 5 किलो कोकीन

NCB की दिल्ली यूनिट को खास सूचना मिली और अधिकारियों ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक घर की तलाशी ली. इस तलाशी के दौरान एक ट्रॉली बैग से प्रीमियम क्वालिटी वाली करीब 5 किलो कोकीन बरामद की और लगभग 45 साल की एक महिला को हिरासत में लिया. शुरुआती जांच, पूछताछ और डिजिटल फुट प्रिंटिंग के आधार पर, इस कोकीन के स्रोत की पहचान मुंबई के मस्जिद बंदर में एक होटल के रूप में की गई. 

Advertisement

मुंबई से 2 किलो कोकीन बरामद

इसके तुरंत बाद एक्शन लेते हुए NCB ने दो अन्य लोगों को पकड़ा. इस बार सिंडिकेट सदस्यों (इथियोपियाई नागरिक) को गिरफ्तार किया गया. इन्हीं लोगों ने महिला को कोकीन युक्त ट्रॉली बैग सौंप दिया था. बाद में इथियोपिया के नागरिकों की आगे की जांच के आधार पर, दो अन्य सिंडिकेट सदस्यों को भी मस्जिद बंदर, मुंबई के एक होटल से पकड़ा गया और 2 किलोग्राम प्रीमियम गुणवत्ता वाली कोकीन एक समान ट्रॉली बैग से बरामद की गई. 

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से पूरे ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है.

ड्रग तस्करों के जरिए हुए कई खुलासे

लगभग 7 किलोग्राम कोकीन की जब्ती से एक नए तरीके की तस्करी के बारे में पता चला. इस सिंडिकेट में नशीली दवाओं के तस्कर अफ्रीकी देशों के निचले तबके के नागरिकों का इस्तेमाल नशीली दवाओं को इधर-उधर भेजने के लिए कर रहे हैं. गिरफ्तार किए गए सभी ड्रग तस्कर पहली बार भारत आने वाले यात्री हैं.

मामले की शुरुआती जांच में यह पाया गया कि सिंडिकेट की इथियोपिया में 8 से 10 ड्रग कैरियर्स के एक ग्रुप के साथ बैठक हुई थी और मुख्य हैंडलर ने उनमें से प्रत्येक को भारत में ड्रग की खेप उतारने के काम सौंपे थे. यह भी पता चला है कि कुछ एक्टिव सिंडिकेट सदस्य भारत के विभिन्न शहरों में उतरे हैं और भारत में अपने काउंटर पार्ट्स में अपनी दवा की खेप पहुंचाई है.

Advertisement

भारतीय लड़कियों से इसलिए की थी शादी

इन सिंडिकेट्स को मैनेज नाइजीरियाई ड्रग तस्करों द्वारा किया जा रहा था और दिल्ली से गिरफ्तार की गई महिला दिल्ली से सिंडिकेट चलाने वाले एक प्रमुख किंगपिन की पत्नी है. किंगपिन तस्करी के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल कर रहा था. वो महिला मुंबई से कोकीन को दिल्ली में अपने घर और आगे दिल्ली में अन्य तस्करों तक पहुंचाने का काम करती थी और उसके बाद पूरे भारत में पहुंचाया जाता था. 

भारत में जिन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी की है, जिनके परिवार हैं. उनका वीजा पहले ही एक्सपायर हो चुका है. इन तस्करों ने भारतीय महिलाओं का उपयोग ड्रग और कोकीन को स्टोर करने के लिए किया. मौजूदा मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement