scorecardresearch
 

कोयंबटूर ब्लास्ट: बेटे का निकला आतंकी कनेक्शन, मां बोली- वो तो मरने वाले को जानता भी नहीं

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार सिलेंडर ब्लास्ट केस में पुलिस ने कुछ दिन पहले मोहम्मद थलका नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. उसका आतंकी कनेक्शन भी बताया जा रहा था. वो सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने का कारोबार करता है. अब उसकी मां से आजतक ने बात की है.

Advertisement
X
कोयंबटूर ब्लास्ट केस
कोयंबटूर ब्लास्ट केस

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार सिलेंडर ब्लास्ट केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जब से इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू की है, केस की कई परतें एक-एक कर खुल रही हैं. पुलिस ने भी इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. हाल ही में मोहम्मद थलका को भी गिरफ्तार किया गया था. अब मोहम्मद की मां ने ही आज तक से खास बातचीत की है. जोर देकर कहा गया है कि उनका बेटा निर्दोष है और इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

मोहम्मद थलका की मां ने क्या कहा?

जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद थलका सेकेंड हेंड गाड़ियां बेचने का काम करता है. बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को जिस मारुती गाड़ी में ब्लास्ट हुआ था, वो थलका ने ही मृतक जमेसा मुबीन को दी थी. ऐसे में थलका से भी कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. जांच एजेंसी को शक है कि इस हमले में उसकी भी कोई भूमिका हो सकती है. अब आजतक से बात करते हुए मोहम्मद थलका की मां ने कहा है कि मेरे बेटे को उस समय डिटेन किया गया जब वो अपनी दुकान में था. पुलिस जानना चाहती थी कि वो गाड़ी किसको बेची गई थी. तब मेरे बेटे को उस डील के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जब उसने पता किया तो वो किसी मुबीन ने ली थी. मेरे बेटे ने पुलिस को मुबीन का घर दिखाया था. उस दिन तो उसे शाम को पांच बजे छोड़ दिया गया. अगले दिन सीसीटीवी देखे गए और उसे फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया. उसके बाद से ही वो वापस नहीं आया है. टीवी वाले उसे आरोपी बता रहे हैं. उसकी सिर्फ एक गलती थी कि वो कमीशन के लिए गाड़ियां बेचा करता था. जिसकी मौत हुई है, उससे मेरे बेटे का कोई लेना देना नहीं है. 

Advertisement

अब बड़ी बात ये है कि मोहम्मद थलका के पिता खुद इस समय जेल में हैं. 1998 में भी कोयंबटूर में एक धमाका हुआ था, उस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. अब उनके बेटे पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, उसे भी पकड़ा गया है. लेकिन मां का साफ कहना है कि वे तो पिछले तीस साल से जेल के चक्कर काट रही हैं. अब उनके बेटे को भी फंसाया जा रहा है. उनकी तरफ से अपने बेटे के लिए इंसाफ मांगा गया है.

मामले का जिहादी कनेक्शन क्या?

इस मामले की बात करें तो 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी. जांच के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. उन पर यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) लगाया गया था. जांच में पोटेशियम समेत 109 वस्तुएं जब्त की गईं थीं. इसमें पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर, ब्लैक पाउडर, मैकक्रैकन फ्यूज लगभग दो मीटर लंबा, नाइट्रो ग्लिसरीन, रेड फॉस्फोरस, PERN पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, ऑक्सीजन कनस्तर, 9 वोल्ट बैटरी क्लिप, वायर, लोहे की कील, स्विच, गैस सिलेंडर, इन्सुलेशन टेप, पैकिंग टेप, हाथ के दस्ताने, इस्लामी विचारधारा के विवरण के साथ नोटबुक और जिहाद के बारे में विवरण आदि जब्त किया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement