scorecardresearch
 

कोयंबटूर ब्लास्ट में निकला जिहादी कनेक्शन, NIA की FIR में किताबों का जिक्र

कोयंबटूर के कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी. जांच के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. उन पर यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) लगाया गया है. आग की वजह से एक बोर्ड और मंदिर के सामने एक दुकान को नुकसान पहुंचा था.

Advertisement
X
कोयंबटूर में सिलेंडर ब्लास्ट में कार पूरी तरह जल गई थी.
कोयंबटूर में सिलेंडर ब्लास्ट में कार पूरी तरह जल गई थी.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार सिलेंडर ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को जांच एजेंसी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने जिहादी सामग्री बरामद करने का जिक्र किया है. एनआईए का कहना है कि आरोपियों से 109 वस्तुएं बरामद की हैं. इनमें इस्लामिक विचारधारा से जुड़े नोटबुक भी शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों में से कुछ से एनआईए ने साल 2019 में भी पूछताछ की थी.

Advertisement

बता दें कि कोयंबटूर के कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी. जांच के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. उन पर यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) लगाया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियाज, नवाज, फिरोज, मुबीन और एक अन्य के रूप में हुई है. मरने वाला मुबीन भी इन्हीं का साथी था.  

आरोपियों के कब्जे से ये सामग्री बरामद की गई

एनआईआए ने FIR में बताया कि घटना 23 अक्टूबर की शाम 4 बजे की है. मारुति कार (TN-O1F- 6163) में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी, उसका शरीर पूरी तरह से जल गया था. आग की वजह से मंदिर के नाम का बोर्ड और मंदिर के सामने एक दुकान को नुकसान पहुंचा था. जांच में पोटेशियम समेत 109 वस्तुएं जब्त की गईं. इसमें पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर, ब्लैक पाउडर, मैकक्रैकन फ्यूज लगभग दो मीटर लंबा, नाइट्रो ग्लिसरीन, रेड फॉस्फोरस, PERN पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, ऑक्सीजन कनस्तर, 9 वोल्ट बैटरी क्लिप, वायर, लोहे की कील, स्विच, गैस सिलेंडर, इन्सुलेशन टेप, पैकिंग टेप, हाथ के दस्ताने, इस्लामी विचारधारा के विवरण के साथ नोटबुक और जिहाद के बारे में विवरण आदि जब्त किया गया था.

Advertisement

NIA के इंस्पेक्टर एस विग्नेश कर रहे जांच टीम को लीड

इस केस के बारे में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच एजेंसी ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है. एनआईए के इंस्पेक्टर एस विग्नेश मुख्य जांच अधिकारी (COO) के रूप में मामले की जांच कर रहे हैं. जांच एजेंसी ने आरोपियों के खिलाफ NIA एक्ट के सब सेक्शन 5 और 6 के तहत केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी के घटना के बारे में पुख्ता सबूत जुटा रही है. 

बताते चलें कि ब्लास्ट में कार के दो टुकड़े हो गए थे. मौके से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था. इसमें पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, एल्युमिनियम पाउडर और सल्फर शामिल था. धमाके के लिए दो सिलेंडर और तीन ड्रम का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने बताया कि रियाज, नवाज और फिरोज ने विस्फोटक ले जाने के लिए कार के जरिए मुबीन की मदद की थी.  


 

Advertisement
Advertisement