scorecardresearch
 

लीना मारिया पॉल से शादी और जैकलीन से प्यार का इजहार... महाठग सुकेश का लव ट्राएंगल और करोड़ों के नजराने

देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर की प्रेमिका पहले उसकी लाइफ पार्टनर बनी और फिर उसकी क्राइम पार्टनर भी बन गई. उसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. साउथ फिल्मों की ब्यूटी क्वीन लीना मारिया पॉल असल में ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया की चालाक हुस्न परी हुआ करती थी.

Advertisement
X
लीना से शादी करने के बावजूद सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन पर फिदा है
लीना से शादी करने के बावजूद सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन पर फिदा है

देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर ने हाल ही में अपनी मोहब्बत जैकलीन फर्नांडिस को एक खत लिखकर होली की मुबारकबाद दी है. हालांकि सुकेश पहले से शादीशुदा है. उसकी पत्नी कोई और नहीं बल्कि साउथ की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल है. शातिर ठग सुकेश ने जिस तरह से कभी लीना को दोस्त बनाकर उससे शादी कर ली थी. ठीक उसी तरह से वो जैकलीन को भी अपने करीब ले आया था. उसने जैकलीन पर करोड़ों की दौलत लुटा दी. क्योंकि वो उसे हर हाल में पाना चाहता था. हालांकि अब जैकलीन खुद को इस मामले में पीड़ित बताती है.

Advertisement

मॉडलिंग करती थी लीना मारिया पॉल
दुबई में पढ़ाई पूरी करने के बाद वो भारत लौट आई. उसने यहां आकर पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके कुछ वक्त बाद ही उसने दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक्टिंग शुरु कर दी. धीरे-धीरे उसकी पहचान बनने लगी. इसी दौरान उसकी पहचान सुकेश चंद्रशेखर से हुई. दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों करीब आ गए. इसके बाद उस साउथ की ब्यूटी क्वीन कहलाने वाली उस अभिनेत्री ने अपने ठग प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खेल खेला कि देखते ही देखते कई राज्यों की पुलिस उन दोनों के पीछे पड़ गई. हम बात कर रहे हैं महाठग सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी और क्राइम पार्टनर लीना मारिया पॉल की.

सुकेश की लाइफ पार्टनर बनी क्राइम पार्टनर
देश के सबसे बड़े ठग सुकेश चंद्रशेखर की प्रेमिका पहले उसकी लाइफ पार्टनर बनी और फिर उसकी क्राइम पार्टनर भी बन गई. उसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. साउथ फिल्मों की ब्यूटी क्वीन लीना मारिया पॉल. ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया की चालाक हुस्न परी. ज़रा सोचिए जब करोड़ों की गाड़ियों में बैठ कर वो निकलती होगी दुनिया को चूना लगाने, तो भला उसका भौकाल और खूबसूरती देखकर कौन खुद को उसके जाल में फंसने से रोकता होगा?

Advertisement

2011 में लीना मारिया पॉल दुबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आज़माने मुंबई पहुंची थी. वहां उसकी मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से हुई थी. जिसके बाद पहले प्यार और फिर ठग में पार्टनरशिप का ख़ेल शुरु हुआ. सुकेश ने मारिया को मॉड़लिंग के कुछ असाइनमेंट दिलाए और फिर अपने साथ चेन्नई ले गया. मॉडलिंग और फिल्मी पर्दे पर आए हुए उसे कुछ ही दिन बीते थे, लेकिन लीना की दौलत और शौहरत पाने की चाह ने उसे ठग सुकेश के और करीब ला दिया.

ठग ब्वॉयफ्रैंड, चालबाज़ हीरोइन 
ब्वायफ्रैंड पहले से ही ठगी के धंधे में माहिर था. चालबाज़ हीरोइन साथ आ गई तो धंधा और चल निकला. दोनों मिलकर ठगी के इस जाल को बुना करते थे और इन सबमें लीना को ग्लैमरस मोहरा बनाकर पेश किया जाता था. जिसमें अब लीना को भी मज़ा आने लगा था.

टॉलीवुड में मशहूर हो गई थी लीना
चेन्नई में मारिया को ठग बॉयफ्रेंड की मदद से कई फिल्मों में हीरोइन का लीड रोल मिला और वो दखते ही देखते टॉलीवुड में मशहूर हो गई. वक्त गुजारने के दौरान ही मारिया को पता चला कि सुकेश की सारी कमाई का जरिया धोखाधड़ी ही है. सुकेश खुद को आईएएस अफसर बता कर नए-नए प्रोजेक्ट पास कराने के नाम पर आम कारोबारियों से पैसे लेता था या फिर बैंक से लोन. इसके बाद पैसा हाथ आते ही वो खिसक लेता था. बाद में इस काम के लिए उसने लीना को अपना पार्टनर बना लिया था.

Advertisement

दोनों साथ गए जेल
दोनों ने कई साल राजा महाराजाओं जैसी जिंदगी की मज़ा लिया. दोनों एक महल जैसे आलीशान घर में रहते थे. मगर वक्त बदलते देर नहीं लगती. इस ठग दंपति का वक्त भी बदला और दोनों जेल पहुंच गए. साथ-साथ प्यार और ठगी की स्क्रिप्ट लिखने वाले सुकेश चंद्रशेखर और लीना मारिया पॉल अब जेल की हवा भी साथ ही खा रहे हैं. हालात ये हैं कि अब दोनों एक दूसरे से मिलने के भी मोहताज हो गए हैं. यही वजह है कि एक बार सुकेश ने जेल में भूख हड़ताल कर दी थी.

वेब सीरिज देखकर मिला था आइडिया
दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की मानें तो सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने नेटफ्लिक्स पर ओजॉर्क नाम की एक वेब सीरीज देखी थी. जिसे देखने के बाद उन्होंने अलग-अलग किस्म के काम धंधों के जरिए ठगी से जुटाई गई काली कमाई को सफेद करने का काम शुरू किया था. दोनों ने इसके लिए एक-एक कर कई बिजनेस की शुरुआत की. ऊपरी तौर पर तो इन धंधों का मकसद किसी भी दूसरे कारोबार की तरह सीधे-साधे तरीके से पैसे बनाने का था, लेकिन असल में महाठगी की आरोपी जोड़ी इन अलग-अलग कारोबार के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट करने में जुटी थी.

Advertisement

नेल आर्टिस्ट्री सैलून के नाम पर खेल
इस जोड़ी ने सबसे पहले लीना मारिया पॉल के नाम पर एक सैलून की शुरुआत की थी. जिसका नाम था नेल आर्टिस्ट्री. इसके बाद एक-एक कर उन्होंने सुपर कार आर्टिस्ट्री, एलएस फिशरीज और न्यूज एक्सप्रेस पोस्ट जैसे कई संस्थान खोले और काले धन को सफेद करने में लगे रहे. इन संस्थानों में वो काला धन लगाते और उन्हें ग्राहकों से होनेवाली कमाई के तौर पर दिखाते और इस तरह वो उस पैसे को व्हाइट मनी में कनवर्ट करते थे. जांच में पुलिस को पता चला कि अकेले नेल आर्टिस्ट्री सैलून में ही मनी लॉड्रिंग के लिए दोनों ने अनगिनत बार कार्ड स्वाइप करके उसकी पेमेंट दिखाई थी. जबकि इतने कम वक्त पर इतना बिजनेस जुटा पाना किसी भी दूसरे कारोबारी के लिए तकरीबन नामुमकिन सी बात होती.

लीना मारिया पॉल के खाते में जमा होती थी रकम
दोनों ने अपने नाम के शुरुआती अक्षरों से ही अपने ज्यादातर बिजनेस की शुरुआत की. इनमें एल का मतलब लीना था. यानी लीना मारिया पॉल, जबकि एस का मतलब था सुकेश. यानी सुकेश चंद्रशेखर. जून 2020 से अगस्त 2021 के दौरान नेल आर्टिस्ट्री, सुपर कार आर्टिस्ट्री, एलएस फिशरीज, एलएस एडुकेशन, न्यूज एक्सप्रेस पोस्ट जैसे अलग-अलग फर्म में करोडों की रकम आई और वो लीना मारिया पॉल के बैंक खातों में जमा करवा दी गई. असल में ये सबकुछ इनकम टैक्स, और फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट जैसे कानूनों को धोखा देने के लिए था. ताकि लोगों से ठगी गई रकम को वो बड़े आराम से अपने काम ले सकें.

Advertisement

जैकलीन से मुलाकात
इवेंट मैनेजर पिंकी इरानी ही वो शख्स है, जिसने अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस को सुकेश चंद्रशेखर के पास तक पहुंचाया. जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट शान मुत्तथिल ने ईडी की पूछताछ के दौरान बताया कि शान ने बताया था कि जनवरी 2021 में उसके पास एक महिला का फोन आया था, जिसने खुद का नाम एंजल बताया था. एंजल ने सुकेश को शेखर बताकर इंट्रोड्यूस करवाया. एंजल के जरिए शान और सुकेश की पहली बातचीत वीडियो कॉल पर हुई थी. 

एंजल ही थी पिंकी इरानी 
शान ने बताया था कि इस दौरान शेखर (सुकेश) ने जैकलीन से जान-पहचान करवाने की बात कही. हालांकि, जैकलीन उससे मुलाकात करने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं. ईडी के मुताबिक, एंजल ही पिंकी ईरानी थी, जो सुकेश की ओर से गिफ्ट खरीद रही थी और जैकलीन को दी रही थी. पिंकी ने भी अपने बयान में बताया था कि उसने पहले शान को वीडियो कॉल के जरिए सुकेश से मिलवाया था.

मेकअपमैन ने जैकलीन को दिया था सुकेश का नंबर
पहली बार जब सुकेश ने संपर्क किया तो जैकलीन ने बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद सुकेश ने शान को स्पूफ कॉल किया और खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया. इस कॉल में उसने शान से कहा कि वो सुकेश चंद्रशेखर के टच में बने रहे. इस फोन कॉल के आने के बाद शान ने सुकेश का मोबाइल नंबर जैकलीन को दिया. इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को वॉट्सऐप कॉल किया और खुद का नाम 'शेखर रत्न वेला' बताया. दोनों में पहली बार फरवरी 2021 में बात हुई थी.चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने बताया था कि वो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के सियासी परिवार से आता है और सन टीवी का मालिक है.

Advertisement

पहली बार चेन्नई में मिले थे जैकलीन और सुकेश
दिलचस्प बात ये है कि जब सुकेश ने जैकलीन से बात की, तब भी वो जेल में ही था. वो जेल से ही जैकलीन को कॉल करता था.इसी बीच एक बार सुकेश चंद्रशेखर परोल पर बाहर आया. जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि जून 2021 में वो पहली बार सुकेश से मिली थीं.जैकलीन के मुताबिक, सुकेश ने उन्हें मुंबई से चेन्नई लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भेजी थी. चेन्नई के हयात होटल में ये मुलाकात हुई. अगले दिन प्राइवेट जेट से ही जैकलीन मुंबई लौटीं. पहली मुलाकात के एक हफ्ते बाद दोनों फिर मिले. जैकलीन ने ये भी बताया कि वो प्राइवेट जेट से ही दो बार केरल भी गई थीं. सुकेश ने उनके लिए एयरपोर्ट से होटल के लिए हेलीकॉप्टर राइड भी बुक की थी. जैकलीन का दावा है कि सुकेश से उनकी आखिरी बार 8 अगस्त 2021 को बात हुई थी.

जैकलीन को दिए करोड़ों के गिफ्ट
सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन तक पहुंचने में दो महीने से भी कम समय लगा. दोनों के बीच दोस्ती हो जाने के बाद सुकेश ने जैकलीन पर तोहफों की बरसात कर दी थी. ED के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए थे. सुकेश ने जैकलीन को महंगी ज्वैलरी, चार पर्शियन बिल्लियां और 57 लाख रुपये का घोड़ा भी गिफ्ट किया था. इतना ही नहीं, उसने जैकलीन के परिवार वालों को भी गिफ्ट दिए थे. बहरीन में रह रहे जैकलीन के माता-पिता को 1.89 करोड़ रुपये की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी) दी थी. भाई को एसयूवी दी. बहन को सवा करोड़ की BMW दी थी.

Advertisement

पिंकी ने ED को बताया था कि सुकेश के कहने पर वो लक्जरी बैग, कपड़े और जूते खरीदती थी और सारे बिल उसे भेजती थी. जब सुकेश बिल क्लियर कर देता था, तब वो खुद या अपने मैनेजर प्रकाश के जरिए इन गिफ्ट्स को जैकलीन तक पहुंचाती थी. पिंकी ईरानी ने ये भी बताया था कि जैकलीन के अलावा सुकेश ने शान को महंगे गिफ्ट दिए थे, जिनमें दो जोड़ी गुच्ची के जूते, एक एलवी का बैक और एक एलवी का स्लिंग बैग भी शामिल है.

हालांकि अब जैकलीन फर्नांडिस का कहना है कि उसे सुकेश के बारे में पता नहीं था कि वो कौन है और क्या करता है. उसने खुद को बड़ा कारोबारी बताया था. अब जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि जैकलीन इस मामले में खुद एक पीड़ित है.

अब सफाई देती हैं जैकलीन

जैकलीन का कहना है, 'सुकेश को लेकर मुझे पिंकी ने शुरू से ही झूठ बोला. वो सुकेश की सच्चाई मुझसे छिपाती रही और उसके बारे में मुझे अच्छी-अच्छी बातें बताती रहीं. उसे अपना फैन और एक बड़ा आदमी बताया. यहां तक कि पिंकी ने इसके लिए मेरे मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को भी राजी किया और पिंकी की तरफ से अब शान भी मुझे सुकेश के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताने लगा. सुकेश ने जब मुझे पहली बार अपना परिचय दिया तो उसने खुद को सन टीवी की मालिक बताया और कहा कि उसके और उसके परिवार का सियासी रसूख काफी बड़ा है. तामिलनाडु की पूर्व सीएम रहीं जे जयललिता उसकी मौसी है और वो खुद मेरा बहुत बड़ा फैन है. सुकेश ने मुझे ये भी कहा कि मेरे के लिए उसके पास यानी सन टीवी के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और वो मेरे साथ साउथ इंडियन फिल्में बनाना चाहता है'.

 

Advertisement
Advertisement