राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट पर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल रहमान को पकड़ा है. गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अब्दुल रहमान से आईबी की टीम भी पूछताछ करेगी.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसियों ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया था. केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम अब्दुल रहमान बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि केंद्रीय एजेंसियों को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन के इनपुट मिले थे. केंद्रीय एजेंसियों ने ऑनलाइन गेमिंग को मॉनिटर करना शुरू किया और आरोपी को चिह्नित कर गाजियाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. गाजियाबाद पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया.
अब्दुल रहमान से ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन को लेकर केंद्रीय एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी. गाजियाबाद पुलिस भी विदेशी फंडिंग को लेकर अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही है. गाजियाबाद पुलिस अब्दुल रहमान के बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है. गाजियाबाद पुलिस ने अब्दुल रहमान से पूछताछ के आधार पर मुंबई पुलिस से भी संपर्क किया है.
महाराष्ट्र का है मास्टरमाइंड
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने वाला मास्टरमाइंड महाराष्ट्र का रहने वाला है. गाजियाबाद पुलिस ने महाराष्ट्र की पुलिस से संपर्क कर मास्टरमाइंड के घर रेड की लेकिन वो हाथ नहीं आ सका. गाजियाबाद पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो पता चला की वो परिवार समेत अंडरग्राउंड हो चुका है.
हालांकि, ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन का रैकेट चला रहे मास्टरमाइंड को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो शक है कि ये गिरोह ऑनलाइन गेम में बच्चों को गेम जितवाने की आड़ में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा रहा है. इसमें ज्यादातर नाबालिग बच्चों को शिकार बनाया जा रहा है. इसके लिए विदेशी फंडिंग का शक है.