बच्चे की चाहत में एक दंपति ने एक तांत्रिक के कहने पर एक नहीं बल्कि दो महिलाओं की बलि दी यानी उनकी हत्या की. ये खुलासा आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद हुई पूछताछ में हुआ है. आरोपियों ने ये हत्या मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में की गई थी इसलिए ग्वालियर पुलिस ने मुरैना पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.
ग्वालियर के ट्रिपल आईटीएम के पास सड़क किनारे मिली आरती उर्फ लक्ष्मी की हत्या का खुलासा होने के बाद ग्वालियर पुलिस ने एक और हत्या से पर्दा हटाया है. ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि संतान नहीं होने के कारण एक तांत्रिक के कहने पर आरोपियों ने आरती की बलि दे दी थी. हत्या शरद पूर्णिमा की रात की गई लेकिन रास्ते में शव बाइक से गिर गया तो उसे फेंक कर आरोपी भाग गए.
रिमांड पर लिए आरोपी तो एक और हत्या का खुलासा
ग्वालियर पुलिस ने जब आरती की हत्या के साक्ष्य जुटाए तो पांच आरोपी हाथ आए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया और फिर जब उनसे पूछताछ की तो एक और हत्या का खुलासा हुआ.
आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने तांत्रिक बाबा के कहने पर एक कॉलगर्ल को ग्वालियर बुलाया और फिर उसे मुरैना के सराय छोला थाना क्षेत्र में ले जाकर मार दिया. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
बता दें कि शादी के 18 साल बाद भी बच्चे न होने पर एक दंपति ने अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर एक तांत्रिक के इशारे पर कॉलगर्ल हत्या कर दी थी. कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया. कॉलगर्ल की हत्या कर दंपति की बहन और उसका बॉयफ्रेंड लाश तांत्रिक के पास ले जा रहे थे पर लाश बाइक से गिर गई. इसके बाद दोनों लाश को छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने दंपति, उसकी बहन और बहन के बॉयफ्रेंड के अलावा तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया था.
कत्ल का आइडिया मर्डर-2 मूवी से मिला था. आरोपियों ने सोचा कॉलगर्ल को बुलाकर उसकी बलि दे देंगे, कोई पूछताछ भी नहीं करेगा और पुलिस कुछ दिन जांच करने के बाद भूल जाएगी पर, कॉलगर्ल की कॉल डिटेल और CCTV फुटेज ने मर्डर मिस्ट्री को सुलझा दिया.