गुजरात में लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामलों को देखते हुए वडोदरा पुलिस ने बड़ी पहल का ऐलान किया है. गुजरात के वडोदरा की पुलिस ने ऐलान किया है कि किसी लड़की को अगर कोई लड़का परेशान करता है तो पुलिस बिना शिकायत मिले भी मदद करेगी. वड़ोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह ने इस बात का ऐलान किया है.
वडोदरा पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि किसी लड़की को अगर उसका बॉयफ्रेंड या एकतरफा प्यार में कोई अन्य परेशान करता है तो इसकी जानकारी खुद लड़की, उसका परिजन, दोस्त या रिश्तेदार पुलिस को दे सकता है. बिना मामला दर्ज कराए भी लड़कियां पुलिस की मदद ले सकती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की शी टीम की ओर से इस तरह के मामलों में काउंसिलिंग भी की जा सकती है.
वडोदरा पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह ने कहा कि ऐसा होता है जब परेशान किए जाने के बावजूद लड़कियां बदनामी के डर से पुलिस से संपर्क नहीं करतीं. ऐसे में पुलिस की शी टीम की मदद लें. उन्होंने बताया कि शी टीम का एप भी है जिसके जरिये लड़कियां जरूरी जानकारियां दे सकती हैं जिससे पुलिस उनकी मदद कर सके.
लड़कियों की मदद के लिए बनाई शी टीम
वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमशेर सिंह ने बताया कि लड़कियों की मदद के लिए ही शी टीम बनाई गई. उन्होंने बताया कि वड़ोदरा पुलिस की शी टीम स्कूलों में बच्चों को गुड टच और बैड टच की ट्रेनिंग दे रही है. जिंदगी हेल्पलाइन भी शुरू की गई है जो काउंसिलिंग भी करती है. 7434888100 नंबर पर फोन कर भी शी टीम से संपर्क किया जा सकता है.
वडोदरा में हुई थी तृषा की हत्या
बता दें कि गुजरात में कुछ महीने के अंदर ही एकतरफा प्यार में दो लड़कियों की हत्या के मामले सामने आए थे. वडोदरा में तृषा नाम की लड़की की हत्या हुई थी जबकि सूरत में भी ग्रीष्मा नाम की लड़की की एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने हत्या कर दी थी. हत्या की इन घटनाओं के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे.