scorecardresearch
 

क्रूज ड्रग्स केस: एनसीबी ने गिरफ्तार किए थे 20 आरोपी, अब तक आर्यन समेत 14 को मिली जमानत

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इनमें से ज्यादातर ने जमानत के लिए याचिका दायर की है. जबकि 12 लोगों को जमानत मिल चुकी है. आइए जानते हैं इस केस में अभी तक क्या हुआ?

Advertisement
X
क्रू़ज ड्रग्स केस में एनसीबी ने 20 आरोपी गिरफ्तार किए थे (फाइल फोटो)
क्रू़ज ड्रग्स केस में एनसीबी ने 20 आरोपी गिरफ्तार किए थे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी ने अब तक इस मामले में 20 आरोपी किए गिरफ्तार
  • 14 को मिली जमानत, दो की याचिका पर सुनवाई बाकी

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 20 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इनमें से ज्यादातर ने जमानत के लिए याचिका दायर की है. जबकि 14 लोगों को जमानत मिल चुकी है. हालांकि, चार आरोपियों ने अभी तक जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है. आईए जानते हैं इस केस में अभी तक क्या हुआ?

Advertisement

आर्यन खान- आर्यन खान इस केस में गिरफ्तार आरोपियों में से सबसे पहले थे. हालांकि, उनके पास ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी. उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वे जेल से बाहर आ चुके हैं. 

अरबाज मर्चेंट- अरबाज आर्यन खान के दोस्त हैं. एनसीबी का आरोप है कि उसके पास से 6 ग्राम चरस बरामद हुई. अरबाज को जमानत मिल चुकी है. हालांकि, उनके दस्तावेज पूरे नहीं हुए हैं, इसलिए अभी जेल में हैं. माना जा रहा है कि शनिवार शाम तक उन्हें जमानत मिल सकती है. 

मुनमुन धमेचा- मुनमुन के पास कथित तौर पर 5 ग्राम ड्रग्स मिली थी. उन्हें जमानत मिल गई है. हालांकि, उनकी जमानत प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी नहीं हुई हैं. इतना ही नहीं उन्हें जमानतकर्ता भी नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि वे शहर में किसी को नहीं जानते. हालांकि, वकील काशिफ अली खान मुनमुन को जल्द से जेल से बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हैं. 

Advertisement

गोमित चोपड़ा, नूपुर सारिका और इश्मीत सिंह- के पास ड्रग्स बरामद हुई थी. इस पर ड्रग्स के सेवन का केस दर्ज है. तीनों को जमानत मिल चुकी है. 

मनीष राजगरिया- मनीष भी क्रूज पर मौजूद था. उसके पास से एनसीबी को 2.4 ग्राम गांजा मिला था. उसे सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. वह जेल से बाहर है. 

अविन साहू- अविन भी क्रूज पैसेंजर था. उसके पास से कुछ भी नहीं मिला था. उसे सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है. वह जेल से बाहर है. 

गोपाल आनंद, समीर साइगाल, मानव सिंघल और भास्कर अरोरा- ये क्रूज ट्रिप के आयोजक थे. इन सभी को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. 
 
अचित कुमार- आर्यन खान और मर्चेंट को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप. इसके पास से 2.6 ग्राम गांजा मिला था. कोर्ट ने जमानत दे दी है. 
 
श्रेयस नायर- ड्रग्स सप्लायर होने का आरोप, जमानत मिल चुकी है.  

मोहक जसवाल और विक्रांत छोकर - ये दोनों ड्रग्स की तस्करी के लिए एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 ए के तहत आरोपी हैं. जसवाल की जमानत याचिका वकील लक्ष्मी रमन ने दायर की है और दिवाली की छुट्टी के बाद नौ नवंबर को इस पर बहस होगी. छोकर ने जमानत के लिए भी आवेदन किया है लेकिन उसकी याचिका पर सुनवाई होना बाकी है. 
 
इन आरोपियों पर ड्रग्स पैडलर्स होने का आरोप, अभी तक जमानत के लिए आवेदन नहीं किया

Advertisement

अब्दुल कादिर- ड्रग्स सप्लायर होने का आरोप. एनसीबी के मुताबिक, उसके पास से 54.3 ग्राम मेफेड्रोन मिली. 

 चिनेदु इग्वे- इस मामले में गिरफ्तार पहला विदेशी नागरिक. एनसीबी को चिनेदु के पास से एक्स्टसी की 40 गोलियां मिलीं. 

शिवराज रामदास हरिजन- गांजा सप्लायर होने का आरोप. मर्चेंट से संबंध. इसके पास से चरस जैसा दिखने वाला नशीला पदार्थ मिला था. 
 
ओकारो क्वाजामा- इस मामले में गिरफ्तार दूसरा विदेश नागरिक. इसके पास से 14 ग्राम कोकीन मिली. 

 

Advertisement
Advertisement