आंध्र प्रदेश के ओंगोल में प्रेम प्रसंग को लेकर एक दलित युवक के साथ अमानवीयता की गई है. पहले उसकी पिटाई की गई, फिर पेशाब कर दिया गया. घटना को 9 आरोपियों ने अंजाम दिया है. मारपीट किए जाने का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों में दो नाबालिग लड़के हैं. मुख्य आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित मोटा नवीन अनुसूचित जनजाति समुदाय से ताल्लुक रखता है. उस पर 9 लोगों ने हमला किया है और दो लोगों ने उस पर पेशाब कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रामनजनेयुलु की पहचान कर ली गई है. आरोपियों में दो नाबालिग लड़के शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित नवीन और आरोपी रामनजनेयुलु बचपन के दोस्त थे. उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में चोरी के 50 मामले दर्ज थे.
लड़की को विवाद, सुनसान जगह बुलाया था
ओंगोल की एसपी मलिका गर्ग ने बताया कि मोटा नवीन और रामनजनेयुलु के एक दोस्त के बीच लड़की को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद रामनजनेयुलु ने 19 जून को रात करीब 9 बजे मामले को निपटाने के लिए नवीन को एक सुनसान जगह पर बुलाया, जहां उन्होंने शराब पी.
MP के बाद अब UP में पेशाब कांड: दलित के कान में कर दिया पेशाब, वीडियो वायरल
दो युवकों ने पेशाब कर दिया
गर्ग ने बताया कि रामानजनेयुलु और आठ अन्य लोगों ने नवीन के साथ मारपीट की. बाद में उनमें से दो आरोपियों ने उस पर पेशाब कर दिया. एसपी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को एक आरोपी ने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड किया. मारपीट किए जाने से मोटा नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पांच दिन पहले सामने आया वीडियो
पुलिस का कहना था कि मोटा नवीन ने अभी इस घटना के बारे में कुछ नहीं बताया है. इससे पहले पुलिस उसके बयान दर्ज करने जाती, उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वह घर चला गया. घटना का वीडियो पांच दिन पहले सामने आया था.
सीधी पेशाबकांड: ब्राह्मण संघ ने की प्रवेश शुक्ला पर लगे NSA हटाने की मांग, पिता को दी आर्थिक मदद
6 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या करने का प्रयास) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अलावा अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि 9 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी रामनजनेयुलु घटना के बाद से फरार है.
एमपी के सीधी में भी हुआ था पेशाब कांड
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक मजदूर पर पेशाब किए जाने की घटना सामने आई थी. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया था. जिस आदमी पर पेशाब किया गया था, उसका नाम दशमत रावत था और कोल आदिवासी समाज से ताल्लुक रखता है. आरोपी शख्स की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई थी.
'जिसने गलती की है उसे सजा मिल गई' सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत का बयान