scorecardresearch
 

हेड क्लर्क के घर विजिलेंस ने मारा छापा, नोटों से भरा बोरा और जेवरात देख हैरान रह गए अफसर

बिहार में मधुबनी ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान लिपिक के घर और होटल पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की है. शुरुआती दौर में ही विजिलेंस को लिपिक के घर से 27 लाख रुपए कैश मिला है. विजिलेंस को कई लाख के जेवरात के साथ ही चल अचल संपत्तियों और नोटों से भरा बोरा मिला है.

Advertisement
X
हेड क्लर्क के घर विजिलेंस का छापा.
हेड क्लर्क के घर विजिलेंस का छापा.

बिहार के मधुबनी में ग्रामीण विकास विभाग में तैनात प्रधान लिपिक सुभाष कुमार के घर दरभंगा के खाजासराय में आज विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान घर से 27 लाख रुपए कैश के साथ भारी मात्रा में जेवरात मिले हैं. इसके अलावा विजिलेंस की टीम सुभाष कुमार के होटल और ससुर व पत्नी के नाम से चलने वाली कंपनी के दफ्तर पर भी छापेमारी की.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सुभाष के ससुर जय प्रकाश कुमार वर्तमान में दरभंगा समाहरणालय में जिलाधिकारी कार्यालय में स्टेनो के पद पर हैं. विजिलेंस की छापेमारी में कई बैंकों की पासबुक सहित अकूत चल अचल संपत्ति का पता चला है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कार्रवाई जारी है.

हेड क्लर्क के घर विजिलेंस का छापा, नोटों से भरा बोरा और लाखों की ज्वेलरी बरामद

विजिलेंस टीम जब घर सुभाष कुमार के घर पहुंची तो सुभाष के घरवालों ने रुपए से भरा एक बोरा छत से बाहर फेंक दिया. हालांकि तत्काल विजिलेंस टीम ने बोरा बरामद कर लिया. इस मामले की पुष्टि टीम में शामिल विजिलेंस के DSP कन्हैया लाल कुमार ने की है.

विजिलेंस के DSP कन्हैया कुमार ने बताया कि फिलहाल छापेमारी चल रही है. अब तक की कार्रवाई में घर से करीब 27 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है. करीब दस लाख से ज्यादा के जेवरात मिले हैं.

हेड क्लर्क के घर मिले 27 लाख कैश

विजिलेंस के डीएसपी ने बताया कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. कई बैंक की पासबुक भी मिली हैं. इसकी जांच की जा रही है. कई तरह की चल-अचल संपत्ति का भी पता चला है. यह बताता है कि यह आय से ज्यादा इनकम का मामला है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सुभाष कुमार के घर और होटल के अलावा उनके ससुर जय प्रकाश के यहां चलने वाले सुभाष की पत्नी के निजी दफ्तर पर भी छापेमारी की है. फिलहाल संपत्ति का आकलन किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement