scorecardresearch
 

मुंबईः हर ईद पर दाऊद की पत्नी करती है कॉल, अंडरवर्ल्ड डॉन के जीजा का ED के सामने खुलासा

दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने अंडरवर्ल्ड डॉन के ठिकाने का खुलासा किया था. बताया था कि वह कराची में है. वहीं दाऊद के जीजा तुंगेकर ने स्टेटमेंट में कहा कि मेरी शादी के दौरान दाऊद से मुलाकात हुई थी. वह 1988 में दुबई चला गया था. लेकिन हर त्योहार पर दाऊद की पत्नी का कॉल जरूर आता है.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 61 साल के तुंगेकर मझगांव इलाके में रहते हैं
  • दाऊद के भांजे अलीशाह ने भी किया था खुलासा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने  ED के सामने खुलासा किया था कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है. वहीं दाऊद के जीजा सऊद यूसुफ तुंगेकर ने भी ED को दिए एक स्टेटमेंट में कहा था कि ईद और दूसरे त्योहारों के वक़्त दाऊद की पत्नी महजबीं मेरी पत्नी फरजाना को फोन करती  हैं. इस दौरान दोनों की बातचीत होती है.

Advertisement

ED ने दर्ज किया था तुंगेकर का बयान

बता दें कि 61 साल के सऊद यूसुफ तुंगेकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जीजा हैं. वह मुंबई के मझगांव इलाके में रहते हैं. वह रिटायर्ड जीवन जी रहे हैं.  प्रवर्तन निदेशालय ने 16 फरवरी को तुंगेकर का स्टेटमेंट दर्ज किया था. तुंगेकर ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि दाउद इब्राहिम कासकर मेरी पत्नी फरजाना का सगा बड़ा भाई है. दाऊद से पहली बार मुलाकात मेरी शादी के समय हुई थी. शादी के बाद एक-दो बार फैंमिली प्रोग्राम में भी मेरी दाऊद से मुलाकात हुई है. 

'1988 के बाद नहीं हुई दाऊद से बात'
 

तुंगेकर ने अपने बयान में कहा था कि 1987-88 में दाऊद मुंबई से दुबई चला गया और उसके बाद मेरी कभी भी उससे मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हालांकि ईद और दूसरे त्योहारों के वक़्त दाऊद की पत्नी महजबीं मेरी पत्नी को फोन करती हैं. उस वक्त उन दोनों की बातचीत होती है. लेकिन 1988 से मेरी दाऊद से कोई बात नहीं हुई है. 

Advertisement

'हसीना पारकर से सब डरते थे'

तुंगेकर ने ये भी कहा था कि वह दाऊद की बहन हसीना पारकर को भी जनता है. क्योंकि हसीना पारकर मेरी पत्नी की बहन थी. उनके साथ मेरे घरेलू संबंध थे. जहां तक कि उनके कारोबार की बात है तो वह विवादत प्रॉपर्टी को सैटल कराने का काम करती थी. क्योंकि दाऊद की बहन होने की वजह से लोग उनसे खौफ खाते थे. तुंगेकर के मुताबिक हसीना को इस काम में उनका ड्राइवर सलीम पटेल मदद करता था. हसीना पारकर इसी काम से पैसा कमाती थी. वह इस काम में दाऊद के नाम का भी इस्तेमाल करती थी. लेकिन उनका बेटा अलीशाह पारकर क्या कारोबार करता है इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. 

इकबाल कासकर से कब हुई मुलाकात?

परिवार का सदस्य होने की वजह से तुंगेकर दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम कासकर को भी जानता है. तुंगेकर ने कहा कि इकबाल मेरी पत्नी फरजाना का सगा बड़ा भाई है. मेरी इकबाल से भी पहली बार मुलाकात शादी के समय हुई थी. उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है इकबाल कोई भी काम धंधा नहीं करता था. हालांकि मेरा उससे किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है.
 

 

Advertisement
Advertisement