scorecardresearch
 

कानपुरः नए साल की पार्टी में गए मेडिकल के छात्र की हत्या, सड़क किनारे मिली अर्धनग्न लाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नए साल पर आयोजित पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले मेडिकल के छात्र का रविवार को शव मिला है. मृतक के पिता और भाई, दोनों ही पुलिस में हैं. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हत्या कहीं और करने के बाद किसी गाड़ी से शव लाकर सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
बी फार्मा का छात्र था संजय यादव
बी फार्मा का छात्र था संजय यादव

कानपुर में जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, पार्टी कर रहे थे, एक-दूसरे बधाइयां दे रहे थे, तब एक परिवार के लिए ये रात भारी साबित हुई. नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से निकले एक युवक की लाश मिली है. मृतक मेडिकल का छात्र बताया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कानपुर के गोवा गार्डन का रहने वाला संजय यादव एक मेडिकल कॉलेज से बी फार्मा का छात्र था. 21 साल का संजय यादव 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित किसी पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकला था. नए साल की पहली सुबह संजय यादव का शव अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला.

संजय यादव का शव वंदना इलाके में सड़क के किनारे पड़ा मिला. संजय की हत्या करके बदमाशों ने शव सड़क किनारे फेंक दिया था. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि संजय के शरीर पर कपड़े नहीं थे. उसके जूते भी शव के पास पड़े हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि संजय की कहीं और हत्या करने के बाद शव लाकर फेंका गया है.

Advertisement

आशंका ये भी जताई जा रही है कि संजय यादव जहां पार्टी में शामिल होने गया था, उसकी वहीं हत्या करने के बाद शव को किसी गाड़ी से यहां लाया गया हो. स्थानीय निवासी राम कुमार ने कहा कि सुबह-सुबह ही उसका शव मिला. उन्हों कहा कि हत्या करने के बाद उसे यहां लाकर फेंका गया है. इलाके के लोग जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

इस घटना को लेकर कल्याणपुर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) विकास पांडेय का कहना है कि छात्र की हत्या के मामले में एफआईआर लिखी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एसीपी ने दावा किया कि मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.

पुलिस में हैं युवक के पिता और भाई

बताया जाता है कि मृतक के पिता और भाई, दोनों ही पुलिस विभाग में तैनात हैं. संजय यादव के पिता जहां पीएसी में हेड कांस्टेबल हैं. तो वहीं बड़ा भाई यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

Advertisement
Advertisement