Delhi News: राजधानी दिल्ली में स्कूल से घर जा रही 16 साल की छात्रा को गोली मारने के आरोप में दो युवकों को दक्षिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए युवकों के नाम बॉबी और पवन बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस को इस मामले में अरमान अली नाम के एक युवक की तलाश है.
पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिली थी कि अरमान अली नाम का युवक पीड़ित लड़की के साथ 2 साल से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था. पिछले 5-6 महीनों से लड़की ने अरमान अली से बात करना बंद कर दिया था. इसकी वजह से अरमान अली नाराज था. इसको लेकर उसने लड़की को गोली मारने की साजिश रची थी.
25 अगस्त की शाम छात्रा को मार दी थी गोली
25 अगस्त की शाम करीब 3:30 बजे लड़की स्कूल से अपने घर जा रही थी. लड़की जब संगम विहार के बी ब्लॉक में पहुंची, तभी बाइक पर सवार तीन लड़के पीछे से आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए थे. गोली लड़की के कंधे में लगी थी. लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. लड़की की शिकायत पर आर्म्स एक्ट और जान से मारने की कोशिश का केस पुलिस ने दर्ज किया था.
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने सबसे पहले संगम विहार के ब्लॉक से बॉबी नाम के युवक को अरेस्ट किया. उससे पूछताछ के बाद संगम विहार के एच ब्लॉक से पवन नाम के युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस तीसरे और मुख्य आरोपी अरमान अली की तलाश कर रही है.