सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद दिल्ली का एक 22 साल का लड़का 1 जून से लापता है. गायब होने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यमुना नदी में कूद कर अपने जीवन को खत्म करने का पोस्ट डाला था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद से अब तक उसका पता नहीं चल सका है. परिवार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.
बताया जाता है कि आदित्य जब 16 साल का था तब उसने मुंबई में एक रैप किया था. इस रैप में हिंदू धर्म को लेकर कुछ ऐसी चीजें थी जिनका विरोध हुआ था. विरोध होने पर आदित्य ने उसी समय माफी भी मांग ली थी. मामला खत्म हो चुका था लेकिन फिर छह साल के बाद किसी ने उसके उस रैप को सोशल मीडिया पर डाल दिया. आदित्य का वह विवादित रैप वायरल हो गया जिसके बाद लोग उसे ट्रोल करने लगे.
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के चलते सभी ब्रांड्स ने उससे अपने हाथ खींच लिए. कई ब्रांड आदित्य के हाथ से निकल गए और उसका करियर करीब-करीब खत्म होने की कगार पर आ गया. इन बातों से वह इतना आहत हुआ कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यमुना नदी में डूब कर जान देने की बात पोस्ट की और इसके बाद से लापता चल रहा है.
इस मामले को लेकर साउथ दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) अतुल ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के महरौली थाने में आदित्य तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 5 जून को दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि तफ्तीश की जा रही है. उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. डीसीपी ने कहा कि पुलिस लगातार आदित्य के परिजनों के संपर्क में है.