राजधानी दिल्ली से एक अजब तरह का मामला सामने आया है, जहां एक 37 वर्षीय महिला हवाईअड्डे के पास एयरोसिटी के एक लग्जरी होटल में 15 दिनों तक ठहरी और फिर बिना कोई पैसा दिए वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान होटल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, 15 दिन से वहां स्टे कर रही वो महिला अचानक जब होटल से जाने लगी को स्टाफ ने बिल भुगतान के बारे में पूछा. इस वो महिला नाराज हो गई और स्टाफ के साथ साथ हाथापाई पर उतर आई. इसी दौरान उस महिला ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन स्टाफ ने उसे पकड़ लिया और पुसिस को इस बात की सूचना दी.
पुलिस ने पीटीआई को बताया कि महिला की पहचान आंध्र प्रदेश की रहने वाली झांसी रानी सैमुअल के रूप में हुई है. उस महिला ने 13 दिसंबर को होटल बुक किया था. इसके बाद वो 15 दिनों तक वहां रुकी और फिर अचानक वहां से बिल का भुगतान किए बिना भागने की कोशिश की.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलमैन होटल के अधिकारियों ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि सैमुअल ने होटल सेवाओं के लिए धोखाधड़ी वाले भुगतान तरीकों का इस्तेमाल किया. जब कर्मचारियों ने महिला से बिल का भुगतान मांगा तो उन्होंने स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला के खिलाफ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि महिला को हिरासत में लिया गया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.