दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और वरिष्ठ आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया है. एसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर बुधवार को जानकारी दी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (ACB) मधुर वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से पूर्व मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई.
मधुर वर्मा ने एक बयान में कहा कि आप नेता सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के लिक्विडेटेड हर्जाने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया. कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के बाद यह छूट दी गई.
संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि कई शिकायतों से पता चला है कि परियोजना को घटिया तरीके से क्रियान्वित किया गया था, जिसमें कई कैमरे हैंडओवर के समय काम नहीं कर रहे थे.