scorecardresearch
 

Delhi: वेब सीरीज देखकर की थी ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या, बड़ा गैंगस्टर बनना चाहते थे आरोपी

दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में एक ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस वारदात के आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वेब सीरीज से वे प्रभावित थे. बड़ा गैंगस्टर बनना चाहते थे. 

Advertisement
X
वेब सीरीज देखकर की थी ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या.  (Representative image)
वेब सीरीज देखकर की थी ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिंद्रा पार्क इलाके में हुई थी ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या
  • दिल्ली पुलिस का खुलासा, गैंगस्टर मूवी से प्रभावित थे आरोपी

दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में एक हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग व एक अन्य आरो​पी ने कथित तौर पर ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर मूवी (Gangster movie) जैसी क्राइम आधारित फिल्मों से प्रभावित थे. वे क्राइम की दुनिया में फेमस होना चाहते थे. हत्या के इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके में (Murder in Mahindra Park area) हुई ऑटो पार्ट्स डीलर के क़त्ल के मामले में एक नाबालिग और उसके साथी दीनदयाल को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं. इन आरोपियों ने 5 फरवरी की रात 9 बजे ऑटो डीलर धर्मेंद्र वर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. उसके बाद मौके से फरार हो गए थे.

जल्द अमीर होना चाहते थे आरोपी

पुलिस ने पूरे इलाके के CCTV खंगाले, तब इन दो आरोपियों की पहचान हुई. इसमें से एक नाबालिग निकला. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गैंगस्टर मूवी से प्रभावित हैं और जल्द से जल्द ढेर सारा पैसा कमा लेना चाहते थे. इसीलिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. ये गली मोहल्लों में लूटपाट करते थे.

Advertisement

क्राइम से जुड़ी Web Series देख करते थे वारदात

आरोपियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वे बड़ा गैंगस्टर बनना चाहते हैं. क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज (web series) देखकर अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे. 

बाइक टकराने के बाद कर दी थी हत्या

5 फरवरी को धर्मेंद्र वर्मा की बाइक इन आरोपियों से टकरा गई थी. इसके बाद धर्मेंद्र ने दीनदयाल को एक थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद धर्मेंद्र वर्मा से बदला लेने के लिए इन आरोपियों ने धर्मेंद्र को चाकुओं से गोद डाला. घायल होने के बाद धर्मेंद्र वर्मा ने पुलिस को अपना बयान भी दर्ज कराया, जिसमें पूरा किस्सा सिलसिलेवार बयान किया गया है.

Advertisement
Advertisement