दिल्ली के बेगमपुर में 17 वर्षीय नाबालिग की हथौड़ से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी लईक खान को उत्तर प्रदेश के हरदोई से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे दिल्ली लेकर आ रही है.
लईक ने नाबालिग लड़की के सामने कई बार शादी का प्रस्ताव रखा था. लड़की ने लईक से शादी करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद हाल ही में लईक ने नाबालिग की हथौड़े से कुचलकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
क्या है मामला:
मामला बीते शुक्रवार की शाम का है. बताया जा रहा है कि लईक नाम का शख्स नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था. उसने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया. इस बात से आरोपी नाराज हो गया.
शुक्रवार को जब लड़की के मां-बाप घर पर नहीं थे तो लईक लड़की के घर पहुंचा. लड़की के संग खाना पीना खाया और इसके बाद फिर से शादी की बात शुरू की. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद लईक ने हथौड़े से लड़की पर कई वार किया और फरार हो गया. लड़की को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक लईक और लड़की के बीच पिछले 5 साल से दोस्ती थी और लड़की के परिवारवालों से लड़के के अच्छे संबंध थे. लड़की की हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था जिसके बाद इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
पुलिस के मुताबिक लड़की से कोई सेक्सुअल एसॉल्ट नहीं किया गया था. आरोपी ने लड़की को हथौड़े से मारकर घायल कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.