scorecardresearch
 

Delhi: साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल गिरफ्तार, पुलिस ने UP के बुलंदशहर से पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी जानने वाली नाबालिग लड़की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर फरार हो गया था.

Advertisement
X
Delhi पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी साहिल.
Delhi पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी साहिल.

दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर फरार हो गया था. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. 

Advertisement

इस मामले में चिंता और हैरानी की बात यह रही कि साहिल पुत्र सरफराज गली में नाबालिग को चाकू से गोद रहा था और कोई बीच-बचाव करने नहीं आया. आरोपी लड़की को जख्मी कर आराम से फरार होने में कामयाब हो गया था. 

इस जघन्य हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि साक्षी और साहिल रिलेशनशिप में थे. बीते दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था. इसी खुन्नस में साहिल ने साक्षी को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया था.

दरअसल, इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि साहिल अपने साथ चाकू रखकर ले गया था और उसने वार करते समय साक्षी को बचने का कोई मौका तक नहीं दिया. 

पुलिस गिरफ्त में जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी साहिल.

पुलिस ने बताया कि साक्षी (16 साल) E-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी. नाबालिग उसी इलाके में रहने वाले साहिल पुत्र सरफराज से रिलेशनशिप में थी. लेकिन बीते रविवार को उनका झगड़ा हो गया था.

Advertisement
आरोपी ने वीभत्स तरीके से साक्षी की हत्या की.

 

इसके बाद साक्षी जब अपनी सहेली के बेटे की जन्मदिन पार्टी में जा रही थी, तब साहिल ने उसे गली में रोक लिया और उससे लड़ने लगा. दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर हत्या के इरादे से आए साहिल ने चाकू से साक्षी पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. फिर इतने से भी मन नहीं भरा तो लगभग मर चुकी लड़की को पत्थर पटककर कुचल दिया. 

इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. फरार आरोपी की खोजबीन में जुटी दिल्ली पुलिस की टीमों ने आरोपी को सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया.  

दिल्ली पुलिस को नोटिस 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में पुलिस को नोटिस दिया है. स्वाति ने ट्वीट कर कहा,  ''दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. सब हदें पार हो गई हैं. मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा.''


ये भी पढ़ें:- साक्षी से एक झगड़ा और चाकू-पत्थर से साहिल के 40 वार... दिल्ली के वीभत्स हत्याकांड की Inside Story

Advertisement

ये भी पढ़ें:- चाकू से 40 वार, फिर पत्थर से कुचलकर 16 साल की लड़की को मार डाला, Delhi में दिल दहला देने वाला मर्डर

 

Advertisement
Advertisement