scorecardresearch
 

जमा पूंजी पर बोनस देने के बहाने लाखों की ठगी कर रहा था गिरोह, 2 गिरफ्तार

थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया कि एक गैंग लोगों को लोन देने और उनकी जमा पूंजी पर बड़े बोनस देने का वादा करके लाखों रुपये की ठगी कर रहा है.

Advertisement
X
ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली पुलिस को मिली कामयाबी
  • ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
  • दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

दिल्ली एनसीआर में ऐसे कई गिरोह इस समय एक्टिव हैं जो ना सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं, बल्कि उन्हें लाखों का चूना लगाने में भी कामयाब हो रहे हैं. पुलिस की तरफ से कार्रवाई तो हो रही है, लेकिन ऐसे मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही. अब दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया कि एक गैंग लोगों को लोन देने और उनकी जमा पूंजी पर बड़े बोनस देने का वादा करके लाखों रुपये की ठगी कर रहा है. पुलिस ने ठगी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं.

Advertisement

जमा पूंजी पर बोनस देने के बहाने लाखों की ठगी

नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि ICICI बैंक के अधिकारियों की तरफ से कनॉट प्लेस थाने को दी हुई शिकायत में बताया गया कि बजाज आलियांज के फ्रॉड प्रिवेंशन यूनिट की तरफ से ई-मेल के जरिए उन्हें बड़े फ्रॉड के बारे में सूचित किया गया. उनके एक ग्राहक सरमेल सिंह को बजाज आलियांज कंपनी के फर्जी लेटर हेड से एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि उन्हें अपनी पॉलिसी के लिए 1,13,912 रुपये का बोनस मिलेगा और उसका लाभ उठाने के लिए उन्हें एक फीस देनी होगी. फर्जी पत्र पर उल्लिखित एफएनवी सर्विसेज के नाम पर ICICI बैंक के खाता संख्या 000705501898 में रुपये 60,000 रुपये जमा करने होंगे.  

अब जांच करने पर पता चला कि खाता प्रकार चालू खाता था जिसमें अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और प्रोपराइटर, मोहम्मद बिलाल नाम का शख्स है.  बैंक ने यह भी बताया कि खाते में बहुत सारे लेनदेन थे जो बेहद संदिग्ध लगे. जानकारी के बाद एसीपी दिनेश कुमार, कनॉट प्लेस थाने के एसएचओ आई के झा की टीम ने इस गैंग को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की, लेकिन उनका वो मिशन फेल साबित हुआ.

Advertisement

पुलिस ने धर दबोचा

लेकिन फिर 16 अप्रैल को दोनों आरोपी ICICI की कनॉट प्लेस ब्रांच में पैसे निकालने के लिए पहुंचे. A ब्लॉक कनॉट प्लेस में पुलिस ने पहले से ही इन आरोपियों को धर दबोचने के लिए डेरा डाल रखा था. ऐसे में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने को एकदम तैयार थी. बैंक के अंदर जाने पर आरोपी मोहम्मद बिलाल ने बैंक से पैसे निकालने की कोशिश की तो उसे पता चला कि उसका बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है. बैंक अधिकारियों ने जब आरोपी की ठीक से पहचान कर ली तो उन्होंने बाहर मौजूद पुलिस टीम को इस बात की इत्तेला दी. उसके बाद सब इंस्पेक्टर राहुल की टीम ने बैंक के अंदर से बिलाल को गिरफ्तार कर लिया.

इसके बाद पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी तब मिली जब उन्होंने पार्किंग एरिया से बिलाल के साथी जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इस बीच उनके गिरोह का तीसरा साथी वसीम खान भागने में सफल रहा. पुलिस वसीम की तलाश कर रही है. वैसे इस समय दिल्ली पुलिस और बैंक के अधिकारी गैंग के सदस्यों की अकाउंट डिटेल खंगाल रहे हैं जिसके जरिेये इनके जाल में आकर ठगी का शिकार हुए लोगों की पहचान की जा सके.


Advertisement
Advertisement