दिल्ली में रहने वाली टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 16 साल की सिया ने अचानक इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका जवाब मिलना अभी बाकी है. इस मामले पर सिया के घर वाले चुप्पी साधे हुए हैं. अब तक उसके सुसाइड की वजह पता नहीं चल पाई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सिया कक्कड़ अपने परिवार की साथ दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहती थी. उसके टिक टॉक वीडियो काफी लोकप्रिय थे. इंस्टाग्राम पर भी उसके खासे फैन्स हैं. जानकारी के मुताबिक अपनी मौत से ठीक 19 घंटे पहले सिया ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो को देखकर कोई नहीं बता सकता कि सिया को कोई परेशानी या अवसाद था.
इससे 6 दिन पहले सिया ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें सिया ने पंजाबी रैपर बोहेमिया और गायक जेएस अटवाल के नए गाने के बारे में बताया था और फिर उस गाने पर परफॉर्म भी किया था. सिया ने 19 घंटे पहले सिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही गीत शेयर किया था. वो किसी भी हाल में परेशान में नहीं लग रही थी. इंस्टाग्राम पर भी सिया के हजारों फॉलोअर्स थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया ने बुधवार की रात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन बात की थी. अर्जुन सरीन के मुताबिक सिया किसी भी तरह से परेशान नहीं लग रही थी.अब सरीन भी उसकी मौत से काफी परेशान हैं. फोटोग्राफर भयानी ने खुद इस बारे में बीती रात सरीन से बात की थी. अब सिया की मौत का सच जांच के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल, उसके परिजन इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.