अपनी महिला सहकर्मी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (fake social media account) बनाकर उसे परेशान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला का पीछा करने के साथ ही उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को आपत्तिजनक संदेश भेजता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक महिला का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट (fake social media account) बनाकर उसे परेशान करने के आरोप में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की कार में जीपीएस लगाकर उसका पीछा करता था. इसके साथ ही महिला के रिश्तेदारों और दोस्तों को आपत्तिजनक संदेश भेजता था. आरोपी का कहना है कि वह महिला के साथ बीते दस साल से रिलेशन में था और दोनों साथ में काम करते थे. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एजेंसी के अनुसार, आरोपी 47 वर्षीय सौरव ठाकुर कथित तौर पर एक महिला के साथ रिलेशन में था. आरोप है कि जब महिला ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया तो आरोपी ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उसे प्रताड़ित किया. इस मामले की शिकायत महिला ने 9 फरवरी को पुलिस से की थी. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि कोई उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को फर्जी फेसबुक आईडी (fake Facebook ID) के जरिए अपमानजनक संदेश भेजकर परेशान कर रहा है.
कार में GPS ट्रैकर लगाकर आरोपी करता था पीछा
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने महिला की कार में GPS ट्रैकर लगाकर यह जानने के लिए उसका पीछा करना शुरू कर दिया कि वह किससे मिल रही है. उसने उसके नाम पर फर्जी फेसबुक और Instagram प्रोफाइल बनाए और उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेज किए. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक एपल मैकबुक और एक वाई-फाई राउटर बरामद किया है.
पुलिस ने कहा कि महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था. पुलिस उपायुक्त दक्षिण पूर्व ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके साथ ही संदिग्ध के विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट को निगरानी में रखा गया था. मामले की जांच के दौरान, फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का आईपी पता किया गया था. वह आईपी आरोपी की फेसबुक आईडी (Facebook ID) से मिलता था.
IP एड्रेस से की गई आरोपी की पहचाने
अधिकारी ने कहा कि दोनों आईडी का की जाच की गई, इसमें यह पता चला कि संदिग्ध अपनी फेसबुक आईडी के साथ-साथ फर्जी फेसबुक आईडी भी एक ही आईपी से चला रहा था. आरोपी की पहचान होने पर एक टीम ने उसके आवास पर छापा मारा और पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी सौरव ठाकुर ने जानकारी दी कि वह महिला के साथ 10 साल से अधिक समय से रिलेशन में था. वे एक विज्ञापन कंपनी में काम कर रहे थे. कुछ समय बाद महिला उससे दूर रहने लगी.
यह भी पढ़ेंः