ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस में फंसे खान रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा और उसके पार्टनर गगन दुग्गल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है. ईडी की टीम ने दिल्ली और गुरुग्राम में उनके 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जानकारी मिली थी कि नवनीत कालरा और गगन दुग्गल ने एक महीने के भीतर चीन से सात हजार कंसंट्रेटर इंपोर्ट किए हैं. जिन्हें उन्होंने ने हिंदुस्तान में ऊंचे दामों पर बेचा. आरोप है कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में जर्मन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि ये सभी कंसंट्रेटर लो क्वालिटी के हैं. चीन से ये एक कंसंट्रेटर महज पंद्रह हजार रुपये में खरीदा गया. जिसे नवनीत कालरा और गगन दुग्गल ने 70 हजार रुपये प्रति के हिसाब से बेचा. इन्होंने आपदा का फायदा उठाया और लोगों को जमकर ठगा.
Must Read: घर के बाहर से नाबालिग छात्रा का अपहरण, गैंगरेप के बाद युवक फरार
सर्च के दौरान ईडी के अधिकारियों ने नवनीत कालरा के महरौली स्थित घर से करीब 150 से ज्यादा विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. इस केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवनीत कालरा और गगन दुग्गल के मंडी रोड और महरौली स्थित घर के साथ-साथ नवनीत कालरा के तीनों रेस्टोरेंट खान चाचा, नेगे जू और टाउन हॉल में भी छापेमारी की. इसके अलावा दयाल ऑप्टिकल्स और खान मार्केट में भी रेड की गई. ईडी कालरा के बैंक लॉकर्स की भी तलाशी ले रही है.