दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को सोने की तस्करी करने वाली एक महिला का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी महिला तस्कर अपने मलाशय में 50 लाख रुपये का सोना छिपाकर देश में तस्करी करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कस्टम विभाग ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दिल्ली कस्टम विभाग के मुताबिक, आरोपी महिला की 44 वर्ष है. वह रविवार को काठमांडू से दिल्ली आई थी, जहां उसे रोका गया था. सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान जारी करके कहा कि महिला यात्री के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान तीन अंडाकार आकार के कैप्सूल बरामद किए गए. जिनमें पेस्ट के रूप में सोना होने का शक था. तीनों कैप्सूल का कुल वजन 770 ग्राम था.
जांच करने पर पाया गया कि तीनों कैप्सूल में हरा रंग और पैकिंग छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पारदर्शी चिपकने वाले टेप शामिल थे, जिन्हें यात्री ने स्वेच्छा से अपने मलाशय से बाहर निकाला था.
सीमा शुल्क विभाग ने अपने बयान में कहा कि यात्री से बरामद सोने के पेस्ट से 681 ग्राम वजन और 50.03 लाख रुपये मूल्य की एक आयताकार सोने की पट्टी निकाली गई. बयान के अनुसार, महाराष्ट्र की रहने वाली यात्री ने स्वीकार किया कि वह रासायनिक पेस्ट के रूप में सोने को दुबई से बैंकॉक, नेपाल और नेपाल से दिल्ली लेकर आई थी. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.