scorecardresearch
 

हेट स्पीच केसः BJP नेता समेत 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद थाने पर प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

इस सारे विवाद की शुरूआत रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से हुई. जहां कुछ संगठनों ने क्विट इंडिया मूवमेंट की एनिवर्सरी पर एक प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान अंग्रेज़ों के ज़माने के कुछ कानूनों का वापस लेने की मांग की जा रही थी. ठीक उसी वक्त वहां विवादित नारेबाजी की गई.

Advertisement
X
रविवार को जंतर मंतर पर समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए थे
रविवार को जंतर मंतर पर समुदाय विशेष के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार को जंतर मंतर पर हुई थी विवादित नारेबाजी
  • आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है पुलिस
  • बीजेपी नेता समेत 6 लोग गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर बीते रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान विवादित नारेबाजी करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. इस मामले में वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. कुछ लोगों को पहले थाने बुलाकर लंबी पूछताछ की गई, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों में बीजेपी नेता आश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोग शामिल हैं. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. आखिर क्या है पूरा मामला. आइए सिलसिलेवार आपको बताते हैं. 

Advertisement

8 अगस्त 2021

इस सारे विवाद की शुरूआत रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से हुई. जहां कुछ संगठनों ने क्विट इंडिया मूवमेंट की एनिवर्सरी पर एक प्रदर्शन आयोजित किया था. इस दौरान अंग्रेज़ों के ज़माने के कुछ कानूनों का वापस लेने की मांग की जा रही थी. ठीक उसी वक्त वहां विवादित नारेबाजी की गई. अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए.

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए कुछ वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं, उन लोगों की पहचान की जा रही है. 

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कमिश्नर से की थी मुलाकात

जंतर-मंतर पर भड़काऊ भाषण और विवादित नारेबाजी के खिलाफ उसी दिन जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर और डीसीपी नई दिल्ली रेंज से मुलाकात की और उन्होंने इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस मामले को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने रविवार को ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- UP: ''जिगोलो बन जाओ, मस्ती भी- मोटी कमाई भी', लालच के चक्कर में लुटे दर्जनों लोग
 

अमानतुल्लाह खान ने भी की थी शिकायत

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अश्विनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस को शिकायत करने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि "देश की राजधानी दिल्ली में संसद से कुछ ही दूर पर एक वर्ग को खुलेआम काटने की धमकी देने वाले गुर्गों के ख़िलाफ पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत कर एनएसए और यूएपीए के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की. पीएमओ सबूत सामने होते हुए भी कार्रवाई में देरी आख़िर क्यों हो रही है?"

9 अगस्त 2021

विवादित नारेबाजी के मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय का नाम तेजी से सामने आया. पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी. सारे वीडियो जुटाए गए. जंतर मंतर के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी देखी गई. इसके बाद अश्विनी उपाध्याय पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी. इसी के चलते सोमवार की देर शाम ही अश्वनी उपाध्याय को कनॉट पैलेस थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया. उधर, पुलिस अश्विनी उपाध्याय के साथ शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी भी कर रही थी. 

पुलिस का कड़ा संदेश

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि रविवार की घटना में शामिल अश्विनी उपाध्याय और अन्य को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली पुलिस इस मामले को कानून के अनुसार कदम उठा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया कि किसी भी तरह के सांप्रदायिक विद्वेष को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

पढ़ें-- UP: बहन ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर भाई ने किया ब्लैकमेल, मांगे 30 करोड़ 
 

कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर दी सफाई

थाने जाने से पहले अश्विनी उपाध्याय ने सफाई देते हुए पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उन्मादी भाषण दे रहा है. कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए मेरा नाम लेकर यह वीडियो ट्विटर फेसबुक और वाट्सएप्प पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोगों को न तो मैं जानता हूं, न तो इनमें से किसी से मिला हूं और न तो इन्हें बुलाया गया था. 'संस्था के पदाधिकारी नहीं हैं अश्विनी कुमार'अश्विनी उपाध्याय ने चिट्टी में लिखा है कि 15 अगस्त की तरह 8 अगस्त भी एक ऐतिहासिक दिन है.

8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया था. इस ऐतिहासिक दिवस की वर्षगांठ मनाने के लिए ही 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर सेव इंडिया फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. प्रीत सिंह संस्था के अध्यक्ष और अरविंद त्यागी इसके महामंत्री हैं. मैं इस संस्था का पदाधिकारी नहीं हूं. जिन लोगों ने इस वीडियो के साथ मेरा नाम जोड़ा है, उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दें.

Advertisement

अश्विनी उपाध्याय ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने वीडियो कई बार देखा, लेकिन लोगों का पता नहीं लगा है. पुलिस को इसकी जांच कर इसपर एक्शन लेना चाहिए. हमें पूरा भरोसा है कि अभी गिरफ्तारी नहीं होगी, पूछताछ की जाएगी तो हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे. अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन वह पुलिस के कहने पर पहुंचे हैं.

10 अगस्त 2021

बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोगों से घंटों पूछताछ की गई. इसके बाद दरम्यानी रात में ही अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोगों को भड़काऊ नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय के अलावा विनोद शर्मा, दीपक सिंह, दीपक, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

प्रीत सिंह सेव इंडिया फाउंडेशन का निदेशक है, जिसके बैनर तले 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर कार्यक्रम किया गया था. पुलिस के मुताबिक इनमें से किसी ने नारा लगाया था या नहीं. इसका सबूत नहीं है. लेकिन इस मामले में इन 6 आरोपियों की अलग-अलग भूमिका है. दिल्ली पुलिस मंगलवार सुबह से ही इन सभी से पूछताछ कर रही है, जबकि क्राइम ब्रांच भी इस मामले में एक्टिव है.

Must Read-- UP: मोबाइल का झगड़ा- मौत तक बिगड़ा, भाई के कई टुकड़े कर घर में ही दफनाया 
 

Advertisement

फरार आरोपी उत्तम मलिक की तलाश में छापेमारी
 
दिल्ली के जंतर मंतर पर विवादित नारे लगाने वाले वीडियो में सिर्फ एक आरोपी की पहचान हुई है, जिसने भगवा चोला पहना हुआ है. उसका नाम उत्तम मालिक है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद से ही वो फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने उसके घर पर भी दबिश दी लेकिन आरोपी उत्तम फरार है. उसकी तलाश जारी है.

थाने पर हंगामा, सड़क पर जाम

जैसे ही मंगलवार की सुबह भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय और अन्य लोगों की गिरफ्तारी बात सामने आई. कुछ लोगों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने के बाहर अचानक हंगामा शुरू कर दिया. आश्विनी उपाध्याय के समर्थक कनॉट प्लेस थाने पहुंचने लगे. जिसमें हिंदू रक्षा दल देवसेना (संगठन) के समर्थक भी शामिल थे.

हालांकि उनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन जैसे ही दोपहर 1  बजे के करीब इनको मौका मिला. ये सभी पुरुष और महिला थाने के अंदर घुस गए और थाने के मेन गेट पर पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे. इसके बाद पुलिस ने इन्हें थाने से बाहर खदेड़ा. बाहर आकर इन लोगों ने थाने के बाहर की मेन रोड बाबा खड़क सिंह मार्ग पर जाम लगा दिया. कनॉट प्लेस से बंगला साहिब गुरुद्वारे की तरफ जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया.

Advertisement

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

हंगामा करने वाले तमाम महिला और पुरुष सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने सबसे पहले उन्हें समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं माने तो फिर पुलिस ने वहां से भी सभी को खदेड़ दिया. जो महिलाएं फिर भी वहां से हटने के लिए तैयार नहीं थी, उन्हें महिला पुलिस की मदद से सड़क से उठाकर सीधे पुलिस की बस में ले जाया गया. फिर कही 25 मिनट बाद सड़क पर यातायात सामान्य हुआ. 

आरोपियों को 2 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा

पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को आरोपी बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत सभी आरोपियों को 2 दिन की न्याययिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने 12 अगस्त को सभी आरोपियों को पेश करने के लिए कहा है. साथ ही पटियाला हाउस कोर्ट ने अश्विनी उपाध्यय की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस से बुधवार तक जवाब मांगा है. बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट अश्विनी उपाध्याय की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी.
 

 

Advertisement
Advertisement